परसपुर, गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मरचौर विजयी पुरवा गांव में गुरुवार की शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब खेत में काम कर रहे 40 वर्षीय मंशाराम यादव की विद्युत करेन्ट के चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंशाराम यादव खेत के पास लगे बिजली के पोल के तार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। परिजनों ने तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई और थानाध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।