गोंडा : चोरों ने धमसड़ा गांव में जमकर की लूटपाट घेराबंदी पर की फायरिंग में दो घायल , ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर

गोण्डा (करनैलगंज) : जनपद गोण्डा अन्तर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र कर्नेलगंज के धमसड़ा गांव में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाकर लूटपाट किया और ग्रामीणों की घेरा बंदी के दौरान अपने को फंसते देख लुटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दो लोगो को गोली लग जाने से भगदड़ मच गई और मौका पाकर बदमाश नौ दो ग्यारह हो गये।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कर्नेलगंज थाना क्षेत्र के धमसडा गांव निवासी हरित मिश्रा के घर रात्रि में चोरों ने धावा बोलकर तबाही मचाते हुये 25हजार नकदी,जेवर सहित अन्य घरेलू सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक चोरों ने घर में घुसकर सो रहे लोंगों के कमरों में कुंडी बाहर से बंदकर निश्चिंत होकर लूट पाट किया।पीड़ित के हल्ला गोहर पर दौड़े ग्रामीणों से घिर जाने पर चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सिद्धांत और सुशील गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए इधर मौका पर बदमाश नौ दो ग्यारह हो गए। आनन फानन में घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हे प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल गोंडा भेज दिया गया। सूत्रों के मुताबिक घायल सिद्धांत की हालत नाजुक होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह व कोतवाल सुधीर कुमार सिंह के साथ ही एसओजी टीम प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह ने मौके पर घटना की तहकीकात करने में जुट गये।