उत्तरप्रदेशगोंडा
माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा केंद्र शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी महोदय

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं बृहस्पतिवार से शुरू हो रही हैं। 123 केंद्रों पर परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। बोर्ड परीक्षा में कुल 78938 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें हाईस्कूल में 44988 एवं इंटरमीडिएट में 33950 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह बजे से 11:15 बजे तक होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम सवा पांच बजे समाप्त होगी। परीक्षार्थियों को केंद्र पर आधा घंटा पहले ही पहुंचना होगा। बृहस्पतिवार को पहले दिन दोनों पालियों में हिंदी की परीक्षाए संपन्न कराई जाएंगी।



