देश में लागू होने वाले समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के लिए लॉ कमीशन की ओर से मांगे गए सुझाव का समर्थन का समर्थन
देश में लागू होने वाले समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के लिए लॉ कमीशन की ओर से मांगे गए सुझाव का प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश ने पूर्ण रूप से समर्थन किया है
प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश के मुख्य संरक्षक राजकुमार टंडन मिर्जापुर ने कहा कि यह संविधान लागू होने से देश के हर नागरिक को पूर्ण रूप से न्याय मिले गा संरक्षक एम के मेहरोत्रा मुरादाबाद संरक्षक महेश पुरी लखीमपुर संरक्षक अवधेश मेहरोत्रा अंबेडकरनगर संरक्षक श्रीमती संगीता खन्ना भदोही संरक्षक अजय मेहरोत्रा प्रयागराज संरक्षक महेश आहूजा गाजियाबाद संरक्षक शोभित टंडन सीतापुर ने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता कानून लागू होना अति आवश्यक है
प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने अपने एक बयान में कहा कि समान नागरिक संहिता एक सामाजिक मामलों से संबंधित कानून है जो सभी पद के लोगों के लिए विवाह तलाक भरण पोषण विरासत वह बच्चा गोद लेने आदि में समान रूप से लागू होता है दूसरे शब्दों में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सिविल कानून ना होना ही समान नागरिक संहिता की मूल भावना है अल्पसंख्यक को लगता है कि देश में समान कानून लागू होने से धार्मिक आजादी का प्रभाव पड़ेगा जबकि हकीकत इसके विपरीत है इस इस कानून के लागू होने से ना तो किसी धर्म पर और ना ही रोजमर्रा की जिंदगी पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा इस कानून के लागू होने से सभी महिलाओं पुरुषों के जीवन स्तर ऊपर उठेंगे और सशक्त होंगे
प्रांतीय खत्री सभा के प्रदेश महामंत्री बृजेश मेहरोत्रा प्रयागराज ने कहा कि इस कानून को लागू करने के लिए लॉ कमीशन की ओर से मांगे गए सुझाव को हर नागरिक को इसका पूर्ण रूप से समर्थन करने की जरूरत है प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत चंद्र सेठ उपाध्यक्ष प्रेम नारायण मेहरोत्रा बाराबंकी उपाध्यक्ष श्याम किशोर खन्ना बहराइच उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा गाजियाबाद उपाध्यक्ष श्रीमती कीर्ति टंडन प्रयागराज उपाध्यक्ष स्वदेश खन्ना भदोही उपाध्यक्ष राजन कपूर टांडा अंबेडकर नगर उपाध्यक्ष अजय टंडन सुल्तानपुर उपाध्यक्ष दीपक स्वरुप टंडन अमरोहा उपाध्यक्ष अमित खत्री आगरा उपाध्यक्ष विजय नाथ खन्ना लखनऊ उपाध्यक्ष श्रीमती दर्शना खन्ना मुरादाबाद प्रदेश संगठन मंत्री सचिन सरीन प्रदेश कोषाध्यक्ष डीसी टंडन सचिव गोपीनाथ खन्ना सहित दर्जनों स्थानीय सभाओं के अध्यक्ष लोगों ने भी इसका जोरदार स्वागत व समर्थन किया है