गोंडा : कवि सम्मेलन एवं मुशायरा से शुरू होगा सूकरखेत महोत्सव का आगाज

परसपुर गोंडा ( पसका ) : जनपद गोंडा के सूकरखेत पसका में प्रत्येक वर्ष लगने वाला पौराणिक मेला इस बार 25 जनवरी को पड़ रहा है। जिसकी तैयारी को लेकर प्रशासन सहित क्षेत्रीय लोगों की सक्रियता भी इस समय जोरों पर है। मेला स्थित त्रिमुहानी संगम स्नान घाट पसका में कल्पवासियों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। मेले की सुचारू व्यवस्था को लेकर जिले के अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय हैं और समय समय पर मेला स्थल का निरीक्षण भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रतिवर्ष पौष पूर्णिमा तिथि को सुकरखेत पसका में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार यहां भगवान विष्णु ने अपने तीसरे अर्थात वराह स्वरूप में अवतरित होकर हिरण्याक्ष नामक राक्षस का वध किया था। सैकड़ों वर्ष पूर्व से लगने वाले इस मेले में दूर सुदूर से श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है। मेले में विजय मिश्र की अगुवाई में पसका विकास मंच व पसका तीर्थ मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है। इसी क्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मेले की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के साथ मेले का शुभारंभ होगा। कवि सम्मेलन के संयोजक जय दीप सिंह “सरस” गोंडवी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में देश के कई नामचीन कवि व शायरों समेत क्षेत्रीय साहित्यकार को आमंत्रित किया गया हैं। सुकरखेत पसका मेले का उद्घाटन डीएम नेहा शर्मा व कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के द्वारा किया जायेगा । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक गोंडा, उप जिलाधिकारी कर्नलगंज समेत अन्य अधिकारी व गणमान्यजन की उपस्थिति रहेगी ।