उत्तरप्रदेश
Trending

सीनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता के लिए सुल्तानपुर की सोनल तिवारी का चयन

सुल्तानपुर।पंचकूला हरियाणा में आयोजित होने वाली 15वीं सीनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता के लिए सुल्तानपुर की होनहार हॉकी खिलाड़ी सोनल तिवारी का चयन हुआ है। सोनल वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल कोटे के अंतर्गत कार्यरत हैं और सुल्तानपुर के पंत स्टेडियम की प्रतिभाशाली खिलाड़ी रही हैं।सोनल के इस उपलब्धि पर जिले में खुशी की लहर है। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व खेल मंत्री ओ.पी. सिंह, संघ के सचिव पंकज दुबे, हॉकी संघ के सचिव तारीख वसीम,संयुक्त सचिव दीपक श्रीवास्तव, संरक्षक भोला सिंह, ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह, पूर्व प्रमुख प्रदीप सिंह, टेबल टेनिस संघ के सचिव मोहम्मद सईद, कुश्ती संघ के सचिव रमजान पहलवान, हैंडबॉल कोच प्रवीण मिश्रा, खेलो इंडिया की प्रशिक्षक शमा बानो, राष्ट्रीय खिलाड़ी रामकुमार मिश्र एवं वीर कुमार, बॉक्सिंग कोच विजय यादव समेत कई खेल प्रेमियों और पदाधिकारियों ने सोनल को बधाई दी।जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ओ.पी. सिंह ने सोनल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व की बात है। सोनल की मेहनत और लगन से अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।सोनल तिवारी का यह चयन सुल्तानपुर की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने का काम करेगा। जिले के खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि वह प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन करेंगी।

Related Articles

Back to top button