गोंडा : भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों में चली लाठियां , दो महिलाओं समेत छः घायल
परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उधौरा मौजा डेहरास गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दोनो पक्षों ने जमकर मारपीट किया। मारपीट में दोनों पक्षों के दो महिला समेत छह लोगों को चोटें आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट मामले में आठ लोगों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम उधौरा डेहरास के रहने वाले सन्तोष यादव ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बैनामा शुदा जमीन की कब्जेदारी विवाद को लेकर गांव के ही विपक्षी घनश्याम, राधेश्याम, विजय व विकास ने शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे उससे अभद्रता किया। और लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। शोर करने पर उसके पिता राम केवल, मां उर्मिला देवी, पत्नी ललिता, पुत्र अनुराग बचाने दौड़े, तो उनको भी मारने पीटने लगे। जाते समय जानमाल की धमकी देते हुए चले गए और उसकी मोबाइल तोड़कर नुकसान कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के मारपीट मामले में पीड़ित घनश्याम ने आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार की सुबह विपक्षी राम केवल, सन्तोष, अशोक व अनुराग ने उससे अभद्रता, जानमाल की धमकी देते हुए मारपीट किया। गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। विकास व राधेश्याम बचाने दौड़े तो उन्हें भी मारने पीटने लगे। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर नामजद आठ लोगों के विरुद्ध मारपीट मामले के विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।