शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें……* 20.03.2024
➡️लखनऊ- लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का आज से नामांकन,यूपी के 8 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज से होगा नामांकन,प्रथम चरण में निर्वाचन के लिए 19 अप्रैल को मतदान,नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 3 बजे के मध्य होगी,सहारनपुर,कैराना,मुजफ्फरनगर,बिजनौर में होगा नामांकन,नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में आज से नामांकन,8 लोकसभा सीटों में 7 सामान्य,1 सीट SC आरक्षित है,पहले चरण के नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च,नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च, 30 मार्च को नाम वापसी,प्रथम चरण के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता,76.23 लाख पुरूष, 67.14 लाख महिला, 824 थर्ड जेन्डर,कुल 7693 मतदान केन्द्र तथा 14842 मतदेय स्थल बने,चुनाव में व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख निर्धारित,RO-ARO कार्यालय में 5 लोगों को ही प्रवेश को अनुमति,RO कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में 3 वाहनों को अनुमति.
➡️लखनऊ- अभ्यास मैच को मुफ्त में देख सकेंगे क्रिकेट प्रशंसक,लखनऊ सुपरजाइंट्स का आज इकाना में अभ्यास मैच,www.lucknowsupergiants.in पर होगा निशुल्क पंजीकरण,शाम 6 बजे शुरू होगा मैच, गेट नंबर 4 से होगी एंट्री,आईपीएल को लेकर एलएसजी ने शुरू की तैयारी.
➡️बदायूं- 2 बच्चों का मर्डर करने वाले का एनकाउंटर,बदायूं में पुलिस ने आरोपी साजिद को मार गिराया,पुलिस ने घटना के फौरन बाद एनकाउंटर किया,इंस्पेक्टर सिविल लाइन गौरव विश्नोई मुठभेड़ में घायल,आरोपी द्वारा फायरिंग करने में घायल हुए इंस्पेक्टर,एक गोली पैर में लगी, दूसरी बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी,बदायूं में 2 बच्चों को काट डाला गया था,घटना के बाद नाराज लोगों ने आगजनी की,भारी बवाल के बाद पुलिस का तत्काल एक्शन,पुलिस एनकाउंटर में साजिद मारा गया,दूसरा आरोपी जावेद अभी फरार है ,पुलिस की टीमें जावेद की तलाश में दबिश दे रही,जावेद और साजिद ने बर्बरता से बच्चों का मर्डर किया ,बदायूं शहर की इस घटना के बाद माहौल में तनाव है.
➡️बहराइच- अज्ञात कारणों में फूस के मकान में भीषण आग,चपेट में आने से झुलसा डेढ़ साल का बालक,हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ किया रेफर,लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में बालक की मौत,हरदी के देव रायपुर का निवासी था डेढ़ वर्षीय सौरभ,आग लगने का कारणों का नहीं हो सका खुलासा,बहराइच हरदी थाना छेत्र के देव रायपुर का मामला.
➡️प्रयागराज- श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मामले से जुड़ी ख़बर,18 मामलों में एक साथ हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई,बुधवार को सुबह 11.30 बजे से होगी मामले में सुनवाई,सिविल वाद की पोषणीयता के बिंदु पर हाईकोर्ट में सुनवाई,शाही ईदगाह कमेटी के वकील आज रखेंगे अपना पक्ष.
➡️मैनपुरी- दलित प्रधान प्रतिनिधि से मांगी रंगदारी,दबंगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए धमकाया,पीड़ित के मना करने पर दी जानलेवा धमकी,दबंगों ने पीड़ित से एक लाख की मांगी थी रंगदारी,थाना बेबर क्षेत्र के ग्राम रायपुर नग़ला क़हरी का मामला.
➡️रायबरेली- तेज रफ़्तार अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी,बाइक सवार 3 मजदूर घायल, एक की हालत नाजुक,काम करके वापस घर जा रहे थे तीनों मजदूर,राहगीरों ने बमुश्किल घायलों को निकाला बाहर,एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी,भदोखर थाना क्षेत्र के बेला भेला के पास की घटना.
➡️दिल्ली- दिल्ली में इंडिया गठबंधन बिहार की बैठक,आज बैठक में हो सकता है सीटों का ऐलान,एनडीए में सीटों का बंटवारा 18 मार्च को हो गया,आज शाम तक सीटों का ऐलान होने की है आशंका ,राज्यसभा सांसद मनोज झा व संजय यादव शामिल होंगे,आज दिल्ली में तमाम दलों के नेता बैठक में शामिल होंगे.