
परसपुर (गोण्डा)। थाना क्षेत्र परसपुर में मारपीट, तोड़फोड़ और धमकी की दो अलग-अलग घटनाओं में कुल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पहली घटना ग्राम गोडियन पुरवा बहुवन मदार माझा की है जहां राजवन्ती पत्नी अर्जुन निषाद ने तहरीर में आरोप लगाया कि राजकुमार निषाद, सन्तराम, बाबू और गुप्तार निषाद ने उसकी गुमटी गिरा दी और दरवाजा तोड़कर नुकसान पहुँचाया। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मुक्का, थप्पड़ और लाठी-डंडों से मारपीट की तथा मौके पर मौजूद सुनीता, ममता और साधना को भी पीट दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं दूसरी घटना ग्राम बसंतपुर डीहा की है जहां बुधराम पुत्र शंकर दर्जी ने अपने भाई अर्जुन और भाभी मिथलेश पर घरेलू विवाद के चलते गालियाँ देने, लात-घूंसे व थप्पड़ से मारने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दोनों मामलों में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।