सीतापुर के बाबा औघड़ नाथ धाम में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री रुद्र महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन

बाबा औघड़ नाथ धाम में भीष्म श्री रुद्र महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हो चुका है। प्रकांड विद्वान वेद प्रकाश जी एवम पंडितो के द्वारा प्रति दिन वेद पाठ एवं नैमिष धाम से श्री.कैलाश गुरु जी बृंदाबन से श्री अभिषेक शास्त्री जी के द्वारा भगवान की रस मई कथा श्रवण कराई गई बृंदाबान से आए हुए कलाकारों के द्वारा भगवान कृष्ण की रास लीला ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम के आयोजक अजय पांडेय सरल अध्यक्ष पंडित हरद्वारी लाल स्मृति महिला महा विद्यालय प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष श्री अनूप पांडेय जी प्रधान प्रतिनिधि के के पांडेय आशीष त्रिवेदी मनोज त्रिवेदी श्री प्रमोद त्रिवेदी आचार्य जी नीरज तिवारी कृष्ण मुरारी मिश्र वीरेंद्र मिसरा अनुज सत्यकुमार मिश्र रूपेंद्र तिवारी बिपुल कृष्ण जी एवम अखिल भारतीय राम राज परिषद भारत के राष्ट्रीय सचिव सहित हजारों की संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे आयोजक अजय पांडेय जी ने बताया की उक्त कार्यकर्म बीस साल से निरंतर जारी है