शेखर संवाद/पूरे लखनऊ जोन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया पवित्र श्रावण मास का द्वतिय सोमवार

धीरेश कुमार त्रिवेदी संवाददाता लखनऊ जोन शेखर संवाद के अनुसार आज पूरे उत्तर प्रदेश मे पवित्र श्रावण मास सोमवार के अवसर पर लखनऊ सीतापुर लखीमपुर खीरी सहित उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में शिव मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगा लखीमपुर के गोला गोकरण नाथ छोटी काशी में हजारों कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया वही लखीमपुर से ही बाबा लिलौटी नाथ में भी हजारों कावड़ियो व शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया वही सीतापुर में नैमिष में हरियाली अमावस्या के अवसर पर गोमती में स्नान कर व मां ललिता के दर्शन वा चक्र तीर्थ के दर्शन कर महादेव रुद्रवर्त के दर्शन कर महादेव का आशीर्वाद की कामना की वही सीतापुर के लहरपुर में बाबा जंगली नाथ जी व मनकामेश्वर मंदिर परिसर में भी शिव भक्तो का जमावड़ा लगा था सीतापुर के ही जगत प्रसिद्ध बाबा औघड़ नाथ धाम चंदेसुआ में बाबा धाम में हजारों कावरियो ने जलाभिषेक किया वा माता बहनों ने भी हरियाली अमावस्या पर अपने पति के दीर्घायु होने की कामना की बाबा औघड़ नाथ धाम पर आज़ द्वितीय सोमवार के अवसर पर भक्तो का जमावड़ा देखने में ही एक मनमोहक दृश्य था उक्त स्थान पर पूरे श्रावण मास में श्री राम चरित मानस का अखंड पाठ होता है बाबा औघड़ नाथ धाम में उपस्थित लोगों से शेखर संवाद दाता ने बाबा के बारे में बात की तो बताया गया कि उक्त स्थान की दिव्यता चारो ओर व्याप्त है यह स्थान किसी के भी द्वारा स्थापित नही है बाबा औघड़ नाथ चंद्र शेखर संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि बाबा धाम में 19 महारुद्र यज्ञ एवम विशाल संत सम्मेलन आयोजित किए गए हैं प्रत्येक दिन दुर दुर से साधक आते हैं उक्त स्थान पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि श्री अनूप पांडेय ने बताया कि इस तीर्थ की खुदाई में अति प्राचीन कंकड़ की सीढ़ियां पाई गई थी इस अवसर पर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अध्यक्ष बेहटा श्री प्रमोद त्रिवेदी जी, पत्रकार समाज कल्याण समिति के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र मिश्रा जी व विश्व बिदित धर्म सम्राट श्री स्वामी करपात्री संगठन अखिल भारतीय राम राज परिषद के राष्ट्रीय सचिव सहित हरद्वारी लाल महिला महा विद्यालय बाबा धाम के विद्यालय प्रमुख श्री कौशल किशोर पांडेय , मनोज त्रिवेदी ,वैदिक पंडित श्री आचार्य बिपुल जी व श्री धाम बृंदावन के बालब्यास श्री अभिषेक दास जी महाराज सहित अनन्य भक्तो ने भगवान की आराधना कर समस्त लोका सुखिनो भवन्तु की भावना प्रकट की