उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज अपडेट

➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️

♐️ शेखर न्यूज की मतदाताओं से अपील आप अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपने मतदेय स्थल पर पहुंचे साथ ही बैलेट यूनिट का बटन दबाने के बाद बीबीपैट में आफ द्वारा डाली गयी पर्ची में जरूर देखें कि आपने जिसे वोट दिया है उसे ही वोट मिला है और इसके लिए जबतक मशीन से आवाज ना सुनाई दे तब तक बाहर नहीं निकलें, पर्ची देखकर ही निकलें

♐️ ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी सहित 4 लोगो की मौत। 18 घंटे पहले हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश। सर्च अभियान में मिला हेलीकॉप्टर का मलबा।

♐️ लखनऊ : वोट डालने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा

“मैं सभी से अपील करता हूं कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए शत प्रतिशत मतदान करें”

“हम प्रदेश के 80 के 80 सीटें जीत रहे हैं अमेठी और रायबरेली भी जीत रहे हैं”

♐️ अयोध्या।कमिश्नर गौरव दयाल, आई जी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जीजीआईसी अयोध्या मतदेय स्थल पर किया मतदान।
सांसद लल्लू सिंह,रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने अपने मतदेय स्थल घटौली अमानीगंज, पूर्व मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ ने सहादतगंज बूथ, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान ने महोली सहित विभिन्न क्षेत्रों में नेताओं ने किया मतदान।
सूचना विभाग के निदेशक शिशिर
ने परिवार के साथ गोमतीनगर में मतदान किया। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की है की ज्यादा से ज्यादा मतदान में हिस्सा लें।

➡️यूपी की 14 लोकसभा में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

सुबह 9 बजे तक 12.89 प्रतिशत हुआ मतदान

अमेठी– 13.45 प्रतिशत

बाँदा– 14.57 प्रतिशत

बाराबंकी– 12.73 प्रतिशत

फैज़ाबाद– 14.00 प्रतिशत

फतेहपुर– 14.28 प्रतिशत

गोंडा– 9.55 प्रतिशत

हमीरपुर– 13.61 प्रतिशत

जालौन– 12.80 प्रतिशत

झांसी– 14.26 प्रतिशत

कैसरगंज– 13.04 प्रतिशत

कौशाम्बी– 10.49 प्रतिशत

लखनऊ– 10.39 प्रतिशत

मोहनलालगंज– 13.86 प्रतिशत

रायबरेली– 13.60 प्रतिशत

Related Articles

Back to top button