गोंडा: परसपुर उपडाकघर में उप डाकपाल न होने से ठप पड़ी सेवाएं


परसपुर (गोंडा) : नगर पंचायत परसपुर स्थित उपडाकघर में उप डाकपाल की कुर्सी बीते एक माह से खाली पड़ी है, जिससे डाकघर की अधिकांश जरूरी सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व उप डाकपाल राम सुरेश त्रिपाठी का बीते एक माह पहले बेलसर उपडाकघर में स्थानांतरण कर दिया गया था लेकिन तब से अब तक परसपुर डाकघर में उनकी जगह पर किसी अन्य कर्मचारी की तैनाती नहीं की जा सकी है। डाकपाल न होने के कारण रजिस्ट्री, मनीऑर्डर, पेंशन वितरण, बचत खाता संचालन जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित हैं, जिससे रोजाना डाकघर पहुंचने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। ग्रामीणों और नगरवासियों ने इस समस्या को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उप डाकघर परसपुर में कर्मचारी की कमी के कारण डाक सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं और आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। चरहुवां निवासी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रवि गुप्ता, मोहित गुप्ता, अरविंद सिंह समेत दर्जनों लोगों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि परसपुर उपडाकघर में जल्द से जल्द उप डाकपाल की नियुक्ति की जाए, ताकि आमजन को हो रही परेशानी से राहत मिल सके।