➡️लखनऊ- 19 जिलाधिकारियों ने नहीं दिया हिसाब,रोकी गई राशि,क्रिटिकल गैप फंड के पुराने खर्च का नहीं दिया हिसाब,वर्ष 2022-23 में इन्हें इस मद में मिलने वाली दूसरी किस्त रोकी गई,31 मार्च तक हिसाब न देने पर रुपया लैप्स हो गया,मिलने वाला 11.50 करोड़ रुपए लैप्स हो गया,जिला स्तर पर क्रिटिकल गैप फंड से दिए जाते हैं एक से डेढ़, करोड़, गोंडा, गोरखपुर, रायबरेल, जौनपुर, सहारनपुर, बलिया, जालौन, आजमगढ़, वाराणसी, अंबेडकरनगर, बलरामपुर ने नहीं दिया हिसाब सुल्तानपुर, अमेठी, फिरोजाबाद, संभल, भदोही, मऊ, फर्रुखाबाद और कौशाम्बी से नहीं दिया गया हिसाब.
➡️लखनऊ- यूपी निकाय चुनाव मामले से जुड़ी खबर,एक से दो फीसदी बदल सकता है आरक्षण,आपत्तियों के निस्तारण का काम पूरा,आज देर शाम तक जारी हो सकती अंतिम अधिसूचना,आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी हो सकती,चुनाव कार्यक्रम सोमवार को आने की संभावना.
➡️लखनऊ- नगर निगम में अधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदले, जोन दो में तैनात जोनल अधिकारी का कार्य क्षेत्र बदला, जोन दो के जोनल अधिकारी को जोन 7 भेजा गया.
➡️लखनऊ- कीमत घटाकर LDA बेचेगा विभिन्न योजनाओं के फ्लैट , बोर्ड बैठक में आएगा 900 फ्लैटों को बेचने का प्रस्ताव, इसी महीने एलडीए में फ्लैटों की बिक्री शुरू होगी.
➡️लखनऊ- पीजीआई में स्टाफ,मरीजों के लिए मास्क अनिवार्य,पीजीआई ने दोबारा से कोविड प्रोटोकाल लागू किया ,मास्क,हाथों को सैनिटाइज और दूरी बनाना जरूरी.
➡️लखनऊ- विसंगतियों से भरा हाउस टैक्स का GIS सर्वे,दावे के मुताबिक नहीं बढ़ पाई नगर निगम की आय,GIS सर्वे कर रही कंपनी के कर्मियों पर लगे आरोप.
➡️वाराणसी- जन जागरूकता के लिए निकाली गई रैली, G-20 आयोजन के प्रति जन जागरूकता रैली, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दिखाई हरी झंडी , झंडी दिखाकर ‘साइक्लोथान’ रैली को किया रवाना, सर्किट हाउस चौराहे से रैली को किया रवाना, सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्रों ने लिया हिस्सा,कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, पूरा काशी इस अभियान से जुड़े – अनिल राजभर, ‘G-20 के आयोजन को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं’,आम जनता को भी जोड़ने का प्रयास है- अनिल राजभर.
➡️फर्रुखाबाद- पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का बयान , चीन कर रहा हमारी जमीनों पर कब्जा-सलमान खुर्शीद, सरकार बदल रही इतिहास को- सलमान खुर्शीद, चीन बदल रहा हमारी जमीनों के नाम-सलमान खुर्शीद, चीनी सामान के निर्यात की जानकारी नहीं मिल रही, निर्यात को लेकर सरकार नहीं दे रही स्पष्ट जानकारी, चीन से आज भी बड़े पैमाने पर देश में आ रहा सामान, चीन से हमारे संबंध अच्छे नहीं फिर भी जा रहा सामान, सरकार चीन के मामले पर नहीं करना चाहती चर्चा.
➡️झांसी- महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे ब्रजेश पाठक, सेंट्रल पैथोलॉजी लैब विभाग का किया उद्घाटन, ध्यान केंद्र पहुंचकर फीता काटा और वृक्षारोपण किया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जालौन के लिए रवाना होंगे, अस्पतालों में निःशुल्क दवा की व्यवस्था मिल रही-पाठक, सपा के शासनकाल का क्या हाल था किसी से छुपा नहीं, अखिलेश केवल मीडिया में आने के लिए ट्वीट करते हैं, उत्तर प्रदेश का वातावरण बदल चुका है-ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश का नक्शा बदल चुका है- ब्रजेश पाठक, सपा सरकार में गुंडे,माफिया जनता को परेशान करते थे, अब पूरे उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित है-पाठक.
➡️बागपत- पति पर सोने के आभूषण,जमीन बेचने का आरोप,दूसरी महिला के चक्कर में आभूषण,जमीन बेची,पति ने 5 लाख के आभूषण,6 बीघा जमीन बेची,20 वर्ष पूर्व हुई थी महिला की युवक से शादी,पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के गोठरा गांव का मामला.
➡️सम्भल – पति पर पत्नी को तेजाब पिलाने का आरोप,पत्नी की हालत गंभीर,निजी अस्पताल में भर्ती ,महिला के परिजनों ने पति के खिलाफ दी तहरीर ,दोनों ने दो साल पहले किया था प्रेम विवाह,कुढ़ फतेहगड़ क्षेत्र के छाबड़ा गांव का मामला.
➡️मेरठ- चौकी के पास अवैध कॉलोनी का मिट्टी भराव, भराव कर रहे डंफर से कुचले 2 बाइक सवार, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल, मौके पर 3 डंफर कर रहे थे कॉलोनी में भराव, लिसाड़ीगेट के फतेहउल्लापुर चौकी की घटना.
➡️हापुड़- हापुड में बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग का कारोबार,भूमाफियाओं के रसूख के आगे नतमस्तक अधिकारी, अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ अधिकारियों ने साधी चुप्पी, लोगों की जेब पर डाका डाल रहे हैं भूमाफिया हापुड़, गढ़ और पिलखुवा में बड़े स्तर पर अवैध कॉलोनियां.
➡️हापुड़- लापता युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप,खेत में मिला युवक का खून से लथपथ शव,युवक के सिर पर मिले चोट के गहरे निशान,हत्या कर शव खेत में फेंकने की आशंका,गढ़ कोतवाली के फरीदपुर के जंगल की घटना
➡️बांदा- बीएसए ने रोका विद्यालय स्टाफ का वेतन ,अप्रैल माह का बीएसए प्रिंसी ने रोका वेतन ,निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मिली थी खामियां,बीएसए के सख्त तेवर से शिक्षकों में हड़कंप,भिम्मा पुरवा प्राथमिक विद्यालय का मामला.
➡️मथुरा- अधिवक्ता गंगा प्रसाद की हत्या का मामला,SSP से मिला बार एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल,कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग,हत्या से पहले दोनों पक्षों में हुआ था झगड़ा,समय रहते कार्रवाई होने पर बच सकती थी जान,कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज की कार्यप्रणाली से नाराज,सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी-SSP.
➡️आगरा- आगरा की जिला जेल पहुंचे अधिकारी,अधिकारियों ने जेल का किया औचक निरीक्षण,सिटी मजिस्ट्रेट,एसीपी समेत थाने का फोर्स रही मौजूद,जेल के अंदर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,15 बैरक,चिकित्सालय और रसोई का किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु.
➡️मथुरा- वृंदावन दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से मारपीट , श्रद्धालुओं के साथ मारपीट,बरसाए लाठी – डंडे, पार्किंग संचालकों ने श्रद्धालुओं से की मारपीट, श्रद्धालुओं से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, अवैध वसूली का श्रद्धालुओं ने किया था विरोध, जैंत क्षेत्र के नगला रामताल पर स्थित है पार्किंग.
➡️सम्भल- अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार का छापा, छापेमारी की सूचना मिलने पर खनन माफिया हुए फरार, गेहूं के खेत से मिली एक लावारिस ट्रॉली कब्जे में लिया, वापस लौटते समय नायब तहसीलदार को नहीं दिया रास्ता, नाराज नायब तहसीलदार ने दो लोगों की गाड़ी कराई सीज, संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️अमेठी- गौरीगंज नगर पालिका में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ, बिना नाली निर्माण के पैसे का हुआ भुगतान, जांच में नगर पालिका के अधिकारी मिले दोषी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी,जेई दोषी, गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र में कराया गया था काम, कराए गए विकास कार्यों में गड़बड़ी की हुई थी , बीजेपी सभासद ने स्मृति ईरानी से की थी शिकायत, जांच समिति ने जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपी, करोड़ों रुपए की पाई गई है वित्तीय अनियमितता.
➡️मिर्जापुर- जलापूर्ति की पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी सड़कें, अमृत योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन, लाइन बिछाने के बाद खोदी पड़ी सड़कें बनी रही मुसीबत, एक साल से ज्यादा का समय बीता नहीं बनी सड़कें, गंगा प्रदूषण नियंत्रण विभाग के तहत हो रहा काम .
➡️बागपत- मां और दो बेटियों की मौत का मामला, पुलिस मुख्यालय लखनऊ ने मांगा पूरा ब्यौरा, सीओ क्राइम हरीश सिंह भदौरिया पहुंचे लखनऊ, सीओ क्राइम मामले का रिकॉर्ड लेकर पहुंचे लखनऊ, 24 मई 2022 को पुलिस उत्पीड़न से हुई थी मौतें, मां और 2 बेटियों ने जहर खाकर दे दी थी जान, दारोगा समेत 6 के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज, पांच आरोपियों को कोर्ट से मिल चुकी है जमानत, आरोपी दारोगा अभी भी बागपत जेल में है बंद, छपरौली थाना क्षेत्र के बाछौड़ गांव का मामला.
➡️मिर्जापुर- निजी आबादी की जमीन पर कूड़ा संग्रह केंद्र बन रहा, निजी आबादी की जमीन पर ग्राम प्रधान करा रहा काम, टीन शेड को हटाकर जबरन कूड़ा संग्रह केंद्र बना रहा, अपने गुर्गों के जरिये जमीन पर कब्जे की कोशिश, पीड़ित अपनी जमीन को कब्जा लेने के लिए परेशान, एससी-एसटी लगवाने की धमकी दे रहा है ग्राम प्रधान.
➡️मेरठ- गोदाम में स्क्रैप अनलोडिंग के दौरान बड़ा हादसा, पलटे कंटेनर के नीचे दबकर मजदूर की मौत, स्क्रैप गोदाम में स्क्रैप लेकर आया था कंटेनर, जैक लगाकर उठाया गया पलटा हुआ कंटेनर, परतापुर से रिठानी दीवान कॉलोनी की घटना.
➡️बरेली- दुष्कर्म के आरोपी बंदी अनवार की जेल में मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई बंदी की मौत, शुक्रवार को अचानक बंदी की तबियत हुई थी खराब, बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद था , भोजीपुरा थाना क्षेत्र के खजुरिया निवासी था बंदी.
➡️बलिया- SOG और स्थानीय पुलिस की नाकामी, VIP गैंगस्टर के सामने SOG,पुलिस हुई नतमस्तक, अत्याधुनिक हथियार,सर्विलांस से लैस SOG फेल, एक हफ्ता के बाद भी गैंगस्टरों की गिरफ्तारी नहीं, 14 वीआईपी गैंगस्टरों की नहीं हुई गिरफ्तारी, कोतवाली,बैरिया के सभी गैंगस्टर स्टे की फिराक में.
➡️पीलीभीत- जमीन विवाद को लेकर 6 लोगों ने महिला को पीटा, विकलांग महिला को पीटकर दबंगों ने किया घायल, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार, घायल महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बरखेड़ा थाना इलाके के प्रथ्वीपुर गांव का मामला .
➡️बागपत- महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, ससुरालियों ने जिंदा जलाने की कोशिश की, दहेज़ की मांग पूरी नहीं होने पर उठाया कदम, पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बागपत क्षेत्र के नैथला गांव का मामला.
➡️कानपुर- कानपुर PWD भाग-2 में नहीं हुआ सड़क निर्माण, वित्तीय वर्ष पूर्ण होने के बाद भी नहीं हुआ सड़क निर्माण, कल्याणपुर-बिठूर मार्ग की करीब 5 किमी सड़क खस्ताहाल, PWD भाग-2 अधिकारी डकार गए सड़क निर्माण का बजट ? , JE आर.के. त्रिपाठी ने सड़क में पैचवर्क करा की खानापूर्ति, कागजों में सड़क निर्माण,धरातल पर हुआ था पैचवर्क, PWD भाग-2 के अधिशासी अभियंता जिम्मेदार, सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर जिम्मेदार, सड़क निर्माण का करोड़ों रुपयों का बजट सड़कों से गायब.
➡️बिजनौर- अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव मिला, देसी शराब की हट्टी के बाहर पड़ा मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शहर के नगर पालिका के पास का मामला.
➡️हरदोई- करंट लगने से मजदूर की हुई मौत, लिफ्ट मशीन में करंट आने से हादसा, निर्माणाधीन मकान में मजदूर की मौत, मल्लावां के हरैया साहिमपुर का मामला.
➡️अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी आग,आग में झुलस कर दंपति की दर्दनाक मौत,रमेश पतंग स्टोर में लगी थी भीषण आग,रायगंज चौकी के हनुमानगढ़ी चौराहे की घटना.
➡️आगरा- ताज दीदार के लिए उमड़ा सैलानियों का सैलाब, 47 हजार से ज्यादा सैलानियों ने देखा ताज, पर्यटकों की रिकार्ड भीड़ से ध्वस्त हुई व्यवस्थाएं, एक दिन में आने वाले पर्यटकों की सर्वाधिक संख्या.
➡️गोरखपुर- गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दरबार, जनता दरबार में सीएम योगी ने सुनी फरियाद, जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की सुनीं समस्याएं, गोरक्षनाथ मंदिर में जनता दरबार का आयोजन.
➡️बदायूं- यूपी-112 के सिपाही पर दुष्कर्म का केस दर्ज, घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था सिपाही, अब तक महिला से 7 लाख रुपये वसूले, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का मामला.
➡️कोटद्वार- हरक सिंह रावत के खिलाफ एक बार फिर खुला मोर्चा,लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप रावत ने मोर्चा खोला ,’तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत ने भ्रस्टाचार किया था’,अधिकारियों पर नाजायज दवाब बनाया था- दिलीप रावत,नहीं तो आज यह टाइगर सफारी धरातल पर होती- दिलीप,’पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर हरक सिंह ने ही पलीता लगाया’.
➡️कोटद्वार- लैंड जिहाद कों लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बड़ा बयान,सरकारी ज़मीनों पर कब्जा करने वालों कों आगाह किया ,ऐसे लोग स्वयं या तो अवैध निर्माण हटा दें- सीएम धामी,नहीं तो प्रशासन खुद इस निर्माण कों ध्वस्त कर देगा-सीएम,मुख्यमंत्री के बयान के बाद पौड़ी में भी प्रशासन हरकत में ,’अवैध रूप से बनाई गई मजारों कों चिन्हित किया जा रहा है’
➡️हरिद्वार – धर्मनगरी में चोरों के हौसले हुए बुलंद, पॉश इलाके में स्थित मेडिकल स्टोर से मोबाइल किया चोरी, मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले कर्मचारी का था मोबाइल, मेडिकल स्टोर मे लगे सीसीटीवी टीवी में चोर हुआ कैद, दवाई लेने के बहाने से आया था शातिर चोर, हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली रानीपुर क्षेत्र का मामला.
➡️देहरादून, मौसम की मार भी अब दून वासियों पर पड़ रही, मौसम बदलते ही हॉस्पिटल में मरीजों की भीड़ बढ़ी, मौसम बदलता है तो बीमारियां जन्म लेती हैं-डॉक्टर, गर्मियों में आंखों की बीमारी उत्पन होने लगती हैं-डॉक्टर, बच्चो को धूप में न खेलने देने की सलाह भी दी, मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी कम करे- डॉक्टर.
➡️दिल्ली- पढ़ाई के साथ बच्चों के संपूर्ण विकास पर ध्यान,बच्चों के संपूर्ण विकास पर भी ध्यान देंगे स्कूल,नई शिक्षा नीति से पाठ्यक्रम के साथ बदलेगा पूरा जीवन,पाठ्यक्रम को नए तरीके से डिजाइन करने की सिफारिश,सिर्फ पढ़ने-पढ़ाने तक ही सीमित नहीं रहेगा पाठ्यक्रम,बच्चों के संपूर्ण विकास पर दिया जाएगा ध्यान,प्रत्येक स्तर पर उनके ज्ञान,सीखने की क्षमता की परख होगी.
कर्नाटक- न्यू लुक में जंगल सफारी के लिए निकले PM मोदी, ब्लैक हैट, खाकी रंग का पैंट,प्रिंटेड टीशर्ट,काले जूते में दिखे मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ इस अंदाज में ही नजर आए, कर्नाटक के बांदीपुर बांदीपुर,मुदुमलाई टाइगर रिजर्व जाएंगे पीएम, टाइगर रिजर्व के दौरे पर रवाना होने से पहले तस्वीर जारी की , प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल का जश्न मनाया जा रहा है, बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सफारी यात्रा का आनंद उठाएंगे PM
सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡️लखनऊ- 19 जिलाधिकारियों ने नहीं दिया हिसाब,रोकी गई राशि,क्रिटिकल गैप फंड के पुराने खर्च का नहीं दिया हिसाब,वर्ष 2022-23 में इन्हें इस मद में मिलने वाली दूसरी किस्त रोकी गई,31 मार्च तक हिसाब न देने पर रुपया लैप्स हो गया,मिलने वाला 11.50 करोड़ रुपए लैप्स हो गया,जिला स्तर पर क्रिटिकल गैप फंड से दिए जाते हैं एक से डेढ़, करोड़, गोंडा, गोरखपुर, रायबरेल, जौनपुर, सहारनपुर, बलिया, जालौन, आजमगढ़, वाराणसी, अंबेडकरनगर, बलरामपुर ने नहीं दिया हिसाब सुल्तानपुर, अमेठी, फिरोजाबाद, संभल, भदोही, मऊ, फर्रुखाबाद और कौशाम्बी से नहीं दिया गया हिसाब.
➡️लखनऊ- यूपी निकाय चुनाव मामले से जुड़ी खबर,एक से दो फीसदी बदल सकता है आरक्षण,आपत्तियों के निस्तारण का काम पूरा,आज देर शाम तक जारी हो सकती अंतिम अधिसूचना,आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी हो सकती,चुनाव कार्यक्रम सोमवार को आने की संभावना.
➡️लखनऊ- नगर निगम में अधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदले, जोन दो में तैनात जोनल अधिकारी का कार्य क्षेत्र बदला, जोन दो के जोनल अधिकारी को जोन 7 भेजा गया.
➡️लखनऊ- कीमत घटाकर LDA बेचेगा विभिन्न योजनाओं के फ्लैट , बोर्ड बैठक में आएगा 900 फ्लैटों को बेचने का प्रस्ताव, इसी महीने एलडीए में फ्लैटों की बिक्री शुरू होगी.
➡️लखनऊ- पीजीआई में स्टाफ,मरीजों के लिए मास्क अनिवार्य,पीजीआई ने दोबारा से कोविड प्रोटोकाल लागू किया ,मास्क,हाथों को सैनिटाइज और दूरी बनाना जरूरी.
➡️लखनऊ- विसंगतियों से भरा हाउस टैक्स का GIS सर्वे,दावे के मुताबिक नहीं बढ़ पाई नगर निगम की आय,GIS सर्वे कर रही कंपनी के कर्मियों पर लगे आरोप.
➡️वाराणसी- जन जागरूकता के लिए निकाली गई रैली, G-20 आयोजन के प्रति जन जागरूकता रैली, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दिखाई हरी झंडी , झंडी दिखाकर ‘साइक्लोथान’ रैली को किया रवाना, सर्किट हाउस चौराहे से रैली को किया रवाना, सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्रों ने लिया हिस्सा,कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, पूरा काशी इस अभियान से जुड़े – अनिल राजभर, ‘G-20 के आयोजन को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं’,आम जनता को भी जोड़ने का प्रयास है- अनिल राजभर.
➡️फर्रुखाबाद- पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का बयान , चीन कर रहा हमारी जमीनों पर कब्जा-सलमान खुर्शीद, सरकार बदल रही इतिहास को- सलमान खुर्शीद, चीन बदल रहा हमारी जमीनों के नाम-सलमान खुर्शीद, चीनी सामान के निर्यात की जानकारी नहीं मिल रही, निर्यात को लेकर सरकार नहीं दे रही स्पष्ट जानकारी, चीन से आज भी बड़े पैमाने पर देश में आ रहा सामान, चीन से हमारे संबंध अच्छे नहीं फिर भी जा रहा सामान, सरकार चीन के मामले पर नहीं करना चाहती चर्चा.
➡️झांसी- महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे ब्रजेश पाठक, सेंट्रल पैथोलॉजी लैब विभाग का किया उद्घाटन, ध्यान केंद्र पहुंचकर फीता काटा और वृक्षारोपण किया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जालौन के लिए रवाना होंगे, अस्पतालों में निःशुल्क दवा की व्यवस्था मिल रही-पाठक, सपा के शासनकाल का क्या हाल था किसी से छुपा नहीं, अखिलेश केवल मीडिया में आने के लिए ट्वीट करते हैं, उत्तर प्रदेश का वातावरण बदल चुका है-ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश का नक्शा बदल चुका है- ब्रजेश पाठक, सपा सरकार में गुंडे,माफिया जनता को परेशान करते थे, अब पूरे उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित है-पाठक.
➡️बागपत- पति पर सोने के आभूषण,जमीन बेचने का आरोप,दूसरी महिला के चक्कर में आभूषण,जमीन बेची,पति ने 5 लाख के आभूषण,6 बीघा जमीन बेची,20 वर्ष पूर्व हुई थी महिला की युवक से शादी,पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के गोठरा गांव का मामला.
➡️सम्भल – पति पर पत्नी को तेजाब पिलाने का आरोप,पत्नी की हालत गंभीर,निजी अस्पताल में भर्ती ,महिला के परिजनों ने पति के खिलाफ दी तहरीर ,दोनों ने दो साल पहले किया था प्रेम विवाह,कुढ़ फतेहगड़ क्षेत्र के छाबड़ा गांव का मामला.
➡️मेरठ- चौकी के पास अवैध कॉलोनी का मिट्टी भराव, भराव कर रहे डंफर से कुचले 2 बाइक सवार, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल, मौके पर 3 डंफर कर रहे थे कॉलोनी में भराव, लिसाड़ीगेट के फतेहउल्लापुर चौकी की घटना.
➡️हापुड़- हापुड में बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग का कारोबार,भूमाफियाओं के रसूख के आगे नतमस्तक अधिकारी, अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ अधिकारियों ने साधी चुप्पी, लोगों की जेब पर डाका डाल रहे हैं भूमाफिया हापुड़, गढ़ और पिलखुवा में बड़े स्तर पर अवैध कॉलोनियां.
➡️हापुड़- लापता युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप,खेत में मिला युवक का खून से लथपथ शव,युवक के सिर पर मिले चोट के गहरे निशान,हत्या कर शव खेत में फेंकने की आशंका,गढ़ कोतवाली के फरीदपुर के जंगल की घटना
➡️बांदा- बीएसए ने रोका विद्यालय स्टाफ का वेतन ,अप्रैल माह का बीएसए प्रिंसी ने रोका वेतन ,निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मिली थी खामियां,बीएसए के सख्त तेवर से शिक्षकों में हड़कंप,भिम्मा पुरवा प्राथमिक विद्यालय का मामला.
➡️मथुरा- अधिवक्ता गंगा प्रसाद की हत्या का मामला,SSP से मिला बार एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल,कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग,हत्या से पहले दोनों पक्षों में हुआ था झगड़ा,समय रहते कार्रवाई होने पर बच सकती थी जान,कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज की कार्यप्रणाली से नाराज,सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी-SSP.
➡️आगरा- आगरा की जिला जेल पहुंचे अधिकारी,अधिकारियों ने जेल का किया औचक निरीक्षण,सिटी मजिस्ट्रेट,एसीपी समेत थाने का फोर्स रही मौजूद,जेल के अंदर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,15 बैरक,चिकित्सालय और रसोई का किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु.
➡️मथुरा- वृंदावन दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से मारपीट , श्रद्धालुओं के साथ मारपीट,बरसाए लाठी – डंडे, पार्किंग संचालकों ने श्रद्धालुओं से की मारपीट, श्रद्धालुओं से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, अवैध वसूली का श्रद्धालुओं ने किया था विरोध, जैंत क्षेत्र के नगला रामताल पर स्थित है पार्किंग.
➡️सम्भल- अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार का छापा, छापेमारी की सूचना मिलने पर खनन माफिया हुए फरार, गेहूं के खेत से मिली एक लावारिस ट्रॉली कब्जे में लिया, वापस लौटते समय नायब तहसीलदार को नहीं दिया रास्ता, नाराज नायब तहसीलदार ने दो लोगों की गाड़ी कराई सीज, संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️अमेठी- गौरीगंज नगर पालिका में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ, बिना नाली निर्माण के पैसे का हुआ भुगतान, जांच में नगर पालिका के अधिकारी मिले दोषी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी,जेई दोषी, गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र में कराया गया था काम, कराए गए विकास कार्यों में गड़बड़ी की हुई थी , बीजेपी सभासद ने स्मृति ईरानी से की थी शिकायत, जांच समिति ने जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपी, करोड़ों रुपए की पाई गई है वित्तीय अनियमितता.
➡️मिर्जापुर- जलापूर्ति की पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी सड़कें, अमृत योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन, लाइन बिछाने के बाद खोदी पड़ी सड़कें बनी रही मुसीबत, एक साल से ज्यादा का समय बीता नहीं बनी सड़कें, गंगा प्रदूषण नियंत्रण विभाग के तहत हो रहा काम .
➡️बागपत- मां और दो बेटियों की मौत का मामला, पुलिस मुख्यालय लखनऊ ने मांगा पूरा ब्यौरा, सीओ क्राइम हरीश सिंह भदौरिया पहुंचे लखनऊ, सीओ क्राइम मामले का रिकॉर्ड लेकर पहुंचे लखनऊ, 24 मई 2022 को पुलिस उत्पीड़न से हुई थी मौतें, मां और 2 बेटियों ने जहर खाकर दे दी थी जान, दारोगा समेत 6 के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज, पांच आरोपियों को कोर्ट से मिल चुकी है जमानत, आरोपी दारोगा अभी भी बागपत जेल में है बंद, छपरौली थाना क्षेत्र के बाछौड़ गांव का मामला.
➡️मिर्जापुर- निजी आबादी की जमीन पर कूड़ा संग्रह केंद्र बन रहा, निजी आबादी की जमीन पर ग्राम प्रधान करा रहा काम, टीन शेड को हटाकर जबरन कूड़ा संग्रह केंद्र बना रहा, अपने गुर्गों के जरिये जमीन पर कब्जे की कोशिश, पीड़ित अपनी जमीन को कब्जा लेने के लिए परेशान, एससी-एसटी लगवाने की धमकी दे रहा है ग्राम प्रधान.
➡️मेरठ- गोदाम में स्क्रैप अनलोडिंग के दौरान बड़ा हादसा, पलटे कंटेनर के नीचे दबकर मजदूर की मौत, स्क्रैप गोदाम में स्क्रैप लेकर आया था कंटेनर, जैक लगाकर उठाया गया पलटा हुआ कंटेनर, परतापुर से रिठानी दीवान कॉलोनी की घटना.
➡️बरेली- दुष्कर्म के आरोपी बंदी अनवार की जेल में मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई बंदी की मौत, शुक्रवार को अचानक बंदी की तबियत हुई थी खराब, बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद था , भोजीपुरा थाना क्षेत्र के खजुरिया निवासी था बंदी.
➡️बलिया- SOG और स्थानीय पुलिस की नाकामी, VIP गैंगस्टर के सामने SOG,पुलिस हुई नतमस्तक, अत्याधुनिक हथियार,सर्विलांस से लैस SOG फेल, एक हफ्ता के बाद भी गैंगस्टरों की गिरफ्तारी नहीं, 14 वीआईपी गैंगस्टरों की नहीं हुई गिरफ्तारी, कोतवाली,बैरिया के सभी गैंगस्टर स्टे की फिराक में.
➡️पीलीभीत- जमीन विवाद को लेकर 6 लोगों ने महिला को पीटा, विकलांग महिला को पीटकर दबंगों ने किया घायल, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार, घायल महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बरखेड़ा थाना इलाके के प्रथ्वीपुर गांव का मामला .
➡️बागपत- महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, ससुरालियों ने जिंदा जलाने की कोशिश की, दहेज़ की मांग पूरी नहीं होने पर उठाया कदम, पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बागपत क्षेत्र के नैथला गांव का मामला.
➡️कानपुर- कानपुर PWD भाग-2 में नहीं हुआ सड़क निर्माण, वित्तीय वर्ष पूर्ण होने के बाद भी नहीं हुआ सड़क निर्माण, कल्याणपुर-बिठूर मार्ग की करीब 5 किमी सड़क खस्ताहाल, PWD भाग-2 अधिकारी डकार गए सड़क निर्माण का बजट ? , JE आर.के. त्रिपाठी ने सड़क में पैचवर्क करा की खानापूर्ति, कागजों में सड़क निर्माण,धरातल पर हुआ था पैचवर्क, PWD भाग-2 के अधिशासी अभियंता जिम्मेदार, सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर जिम्मेदार, सड़क निर्माण का करोड़ों रुपयों का बजट सड़कों से गायब.
➡️बिजनौर- अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव मिला, देसी शराब की हट्टी के बाहर पड़ा मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शहर के नगर पालिका के पास का मामला.
➡️हरदोई- करंट लगने से मजदूर की हुई मौत, लिफ्ट मशीन में करंट आने से हादसा, निर्माणाधीन मकान में मजदूर की मौत, मल्लावां के हरैया साहिमपुर का मामला.
➡️अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी आग,आग में झुलस कर दंपति की दर्दनाक मौत,रमेश पतंग स्टोर में लगी थी भीषण आग,रायगंज चौकी के हनुमानगढ़ी चौराहे की घटना.
➡️आगरा- ताज दीदार के लिए उमड़ा सैलानियों का सैलाब, 47 हजार से ज्यादा सैलानियों ने देखा ताज, पर्यटकों की रिकार्ड भीड़ से ध्वस्त हुई व्यवस्थाएं, एक दिन में आने वाले पर्यटकों की सर्वाधिक संख्या.
➡️गोरखपुर- गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दरबार, जनता दरबार में सीएम योगी ने सुनी फरियाद, जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की सुनीं समस्याएं, गोरक्षनाथ मंदिर में जनता दरबार का आयोजन.
➡️बदायूं- यूपी-112 के सिपाही पर दुष्कर्म का केस दर्ज, घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था सिपाही, अब तक महिला से 7 लाख रुपये वसूले, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का मामला.
➡️कोटद्वार- हरक सिंह रावत के खिलाफ एक बार फिर खुला मोर्चा,लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप रावत ने मोर्चा खोला ,’तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत ने भ्रस्टाचार किया था’,अधिकारियों पर नाजायज दवाब बनाया था- दिलीप रावत,नहीं तो आज यह टाइगर सफारी धरातल पर होती- दिलीप,’पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर हरक सिंह ने ही पलीता लगाया’.
➡️कोटद्वार- लैंड जिहाद कों लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बड़ा बयान,सरकारी ज़मीनों पर कब्जा करने वालों कों आगाह किया ,ऐसे लोग स्वयं या तो अवैध निर्माण हटा दें- सीएम धामी,नहीं तो प्रशासन खुद इस निर्माण कों ध्वस्त कर देगा-सीएम,मुख्यमंत्री के बयान के बाद पौड़ी में भी प्रशासन हरकत में ,’अवैध रूप से बनाई गई मजारों कों चिन्हित किया जा रहा है’
➡️हरिद्वार – धर्मनगरी में चोरों के हौसले हुए बुलंद, पॉश इलाके में स्थित मेडिकल स्टोर से मोबाइल किया चोरी, मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले कर्मचारी का था मोबाइल, मेडिकल स्टोर मे लगे सीसीटीवी टीवी में चोर हुआ कैद, दवाई लेने के बहाने से आया था शातिर चोर, हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली रानीपुर क्षेत्र का मामला.
➡️देहरादून, मौसम की मार भी अब दून वासियों पर पड़ रही, मौसम बदलते ही हॉस्पिटल में मरीजों की भीड़ बढ़ी, मौसम बदलता है तो बीमारियां जन्म लेती हैं-डॉक्टर, गर्मियों में आंखों की बीमारी उत्पन होने लगती हैं-डॉक्टर, बच्चो को धूप में न खेलने देने की सलाह भी दी, मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी कम करे- डॉक्टर.
➡️दिल्ली- पढ़ाई के साथ बच्चों के संपूर्ण विकास पर ध्यान,बच्चों के संपूर्ण विकास पर भी ध्यान देंगे स्कूल,नई शिक्षा नीति से पाठ्यक्रम के साथ बदलेगा पूरा जीवन,पाठ्यक्रम को नए तरीके से डिजाइन करने की सिफारिश,सिर्फ पढ़ने-पढ़ाने तक ही सीमित नहीं रहेगा पाठ्यक्रम,बच्चों के संपूर्ण विकास पर दिया जाएगा ध्यान,प्रत्येक स्तर पर उनके ज्ञान,सीखने की क्षमता की परख होगी.
कर्नाटक- न्यू लुक में जंगल सफारी के लिए निकले PM मोदी, ब्लैक हैट, खाकी रंग का पैंट,प्रिंटेड टीशर्ट,काले जूते में दिखे मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ इस अंदाज में ही नजर आए, कर्नाटक के बांदीपुर बांदीपुर,मुदुमलाई टाइगर रिजर्व जाएंगे पीएम, टाइगर रिजर्व के दौरे पर रवाना होने से पहले तस्वीर जारी की , प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल का जश्न मनाया जा रहा है, बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सफारी यात्रा का आनंद उठाएंगे PM