GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : कर्नलगंज में वर्षों से संचालित अवैध क्लीनिक पर गंभीर आरोप, सीएमओ से की गई कार्रवाई की मांग

कर्नलगंज, गोंडा। तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज की पंजाबी कॉलोनी, श्री गुरु सिंह सभा के पीछे लंबे समय से संचालित हो रहे दर्शन क्लीनिक पर अवैध चिकित्सकीय गतिविधियों के गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय निवासिनी निशी तिवारी पत्नी ओमप्रकाश तिवारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए क्लीनिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। निशी तिवारी ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि दर्शन क्लीनिक कई वर्षों से बिना किसी मान्यता या आवश्यक मापदंडों के संचालित हो रहा है। क्लीनिक के संचालक डॉ. गुरुदीप सिंह, जिनके पास केवल बीएचएमएस (होम्योपैथिक) डिग्री है, एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दोनों तरह की दवाएं मरीजों को दे रहे हैं, जो चिकित्सा नियमों के खिलाफ है। शिकायत में कहा गया है कि संचालक मरीजों को सूखा रोग के नाम पर भ्रमित करते हुए बार-बार बुलाते हैं और उनसे अत्यधिक शुल्क वसूलते हैं। इसके अतिरिक्त कड़ा और फुरेरी जैसे अंधविश्वास आधारित उपायों के जरिए मरीजों का शोषण किया जा रहा है। प्रार्थिनी ने आरोप लगाया कि क्लीनिक में न तो पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं और न ही किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस या अग्निशमन सेवा जैसी कोई व्यवस्था है। साथ ही क्लीनिक में अवैध रूप से आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जो पूर्ण रूप से गैरकानूनी है। निशी तिवारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध किया है कि अवैध रूप से संचालित इस क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए तथा संचालक डॉ. गुरुदीप सिंह के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस शिकायत के बाद स्थानीय स्तर पर भी चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि इस प्रकार के अवैध चिकित्सालयों की वजह से लोगों के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ हो रहा है। हालांकि सीएमओ कार्यालय से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है, लेकिन क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण को अनदेखा नहीं करेगा और जांच के बाद उचित कदम उठाएगा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें ।

स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर

मोबाइल नंबर : 8354912160

Related Articles

Back to top button