उत्तरप्रदेशगोंडा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव ने किया वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा श्री ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार जनपद गोण्डा के वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव श्री नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज/एफटीसी-द्वितीय द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान केस वर्कर/प्रभारी अधक्षिका निधि त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि 06 महिलाऐं वन स्टाप सेन्टर गोण्डा में रह रही हैं, जिनमें से 04 महिलायें स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल गोण्डा गयी हुई हैं तथा इस समय वन स्टाप सेन्टर में 02 महिलायेें उपस्थित हैं।

सचिव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा वन स्टाप सेन्टर में उपस्थित दोनों महिलाओं से मुलाकात की गयी तथा उनसे खान-पान, रहन-सहन के बावत पूृछतांछ की गयी, जिसका उनके द्वारा समुचित उत्तर दिया गया। केस वर्कर/प्रभारी अधक्षिका निधि त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि वन स्टाप सेन्टर में रह रही महिलाओं के खाने-पीने की यहां कोई व्यवस्था नही है तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्था उनके थाने की आरक्षी द्वारा ही की जाती है।

दौरान निरीक्षण वन स्टाप सेन्टर के कमरों का भी निरीक्षण किया गया तथा कमरों में साफ-सफाई हेतु केस वर्कर/प्रभारी अधक्षिका को आदेशित किया गया। वन स्टाप सेन्टर में रहने वाली महिलाओं के कमरे में बेड, गद्दे, चादर, कम्बल आदि में कमी पायी गयी। केस वर्कर/प्रभारी अधक्षिका द्वारा यह भी बताया गया कि कभी-कभी वन स्टाप सेन्टर में रहने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ जाती है, जिससे उनके रहन-सहन में अत्यधिक असुविधा होती है।

सचिव द्वारा केस वर्कर/प्रभारी अधक्षिका निधि त्रिपाठी से जिला प्रोबेशन अधिकारी को वन स्टाप सेन्टर में पर्याप्त मात्रा में बेड, गद्दे, चादर, कम्बल आदि की समुचित व्यवस्था कराने हेतु पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान वन स्टाप सेन्टर मे पर्याप्त मात्रा में आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां पायी गयी तथा वहां पर रखे गये स्टाक रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। स्टाक रजिस्टर में अंकित दवाइयां वहां पर पायी गयीं।

इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षिका/केस वर्कर श्रीमती निधि त्रिपाठी, आरक्षी मंजू यादव, स्टाफ नर्स राजकुमार जायसवाल, कम्प्यूटर आपरेटर रिचा तिवारी, एमटीएस अंजली सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के लिपिक मुकेश कुमार वर्मा एवं कनिष्ठ लिपिक कन्हैया लाल तिवारी तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button