गोंडा : नगर पंचायत परसपुर में सफाई श्रमिकों को किया गया सम्मानित सफाई सर्वेक्षण में नगर पंचायत परसपुर को मिला छठवां स्थान

परसपुर गोंडा: परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के नगर पंचायत परसपुर में उत्तर प्रदेश के स्वच्छता सर्वेक्षण में छठवां स्थान हासिल किया है जिस पर नगर पंचायत कर्मियों अफसरों प्रतिनिधि समेत परसपुर वासियों ने खुशी का इजहार किया है इसी क्रम में महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर परसपुर के नगर पंचायत कार्यशाला परिसर में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस उत्सव आयोजित किया गया। महर्षि बाल्मीकि चित्र पर नगर पंचायत चेयरमैन विमला सिंह के पति वासुदेव सिंह एवं ईओ उपेंद्र उपाध्याय ने फूल माला अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान सफाई श्रमिकों ने महर्षि बाल्मीकि चित्र पर फूल माला पहनाकर उन्हें नमन वंदन किया जिसके उपरांत सफाई श्रमिकों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह एवं सुरक्षा कवच क्लीन चिट माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस बारे में परसपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उपेंद्र उपाध्याय एवं नगर चेयरमैन वासुदेव सिंह ने कार्यरत सभी सफाई श्रमिकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। परसपुर नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि वासुदेव सिंह वार्ड सभासद उदय भान सिंह लल्लन जगदीश सोनी , रहमत अली , प्रदीप सैनी ,। प्रतिनिधि कृष्णा सैनी , मंगल विश्वकर्मा पत्रकार राजकुमार सोनी आदि ने सफाई श्रमिकों को सरकार द्वारा मुहैया कराए गए सेफ्टी किट उपकरण एवं लाइट रिफ्लेक्टर ड्रेस वितरण किया इस दौरान अधिशासी अधिकारी उपेंद्र उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि परसपुर नगर वासियों के सकारात्मक सहयोग एवं सफाई श्रमिकों के मेहनत लगन शील हौसला के बल पर स्वच्छ सर्वेक्षण वर्ष 2022 में परसपुर नगर पंचायत ने उत्तर प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है । जिस में कार्यरत सभी कर्मचारियों सभासद जनप्रतिनिधि परसपुर वासी एवं सफाई श्रमिकों का इसमें पूरा योगदान एवं श्रेय है उन्होंने कहा कि आज से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के क्रम का शुभारंभ हो रहा है अगली बार वर्ष 2023 के स्वच्छ सर्वेक्षण में परसपुर नगर पंचायत का नाम उत्तर प्रदेश की सूची में प्रथम स्थान हासिल करें । इस अवसर पर सफाई मित्र गुड़िया ममता , आशा , पूजा एवं संदीप गुड्डू जयशंकर को अंग वस्त्र प्रमाण पत्र सफाई टूल किट देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा सचिन बाल्मिकी , सुनील , धर्म प्रकाश , सनी गुड्डू विनोद , सुकई , राजकुमार , कपिल , दयाशंकर श्यामसुंदर आदि सफाई श्रमिकों को फूल माला पहनाकर सेफ्टी किट उपलब्ध कराकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कार्यालय के आशीष श्रीवास्तव रमेश यादव रोहित सिंह , चंदन सिंह , सुनील सिंह , आलोक तिवारी आशीष सिंह , अखिलेश प्रताप सिंह , सच्चिदानंद सिंह अनुभव सिंह , अजय , हरिपाल शुक्ला , चालक धनलाल रामधनी समेत काफी संख्या में नागरिक शामिल रहे हैं डीएम गोंडा डॉ उज्जवल कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि शहरी विकास मंत्रालय के स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में नगर पालिकाओं में गोंडा नगर पालिका ने साफ सफाई में बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया गोंडा नगर पालिका को पूरे प्रदेश में नगर पालिकाओं की श्रेणी में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल एवं पूरे देश में दसवां स्थान प्राप्त किया है । स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में गोंडा नगर पालिका प्रथम श्रेणी में आने पर जहां एक तरफ गोंडा के अधिकारियों ने खुशी व्यक्त किया है। वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने अपने अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि इसमें हमारे सफाई कर्मी के साथ नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों की अहम भूमिका है इसके साथ ही हम नगरपालिका में निकलने वाले लिक्विड और अपशिष्ट कूड़े के निदान के लिए बड़े स्तर पर काम कर रहे हैं हम इसके लिए आगे काम करते रहेंगे जिससे हमारा गोंडा नगर पालिका सदैव ही अग्रणी श्रेणी में आए देश में गोंडा नगर पालिका को 110वीं रैंक मिली है। उन्होंने नागरिकों अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है डीएम डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि गोंडा नगर पालिका को नगर पालिकाओं की श्रेणी में उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान एवं देश में दसवां स्थान हासिल किया है ।











