गोंडा : मुख्यमंत्री पोर्टल पर धोखाखड़ी मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की लगाई गुहार


परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटैला निवासी अकबर खां ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर धोखाधड़ी मामले में मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत पुरैना के मजरे रूईहनपुरवा निवासी रामशंकर पुत्र रामसमुझ व भरतलाल ने भूमि खसरा संख्या 309 में से दो बीघा भूमि जुल्फेकार खां को बैनामा किया जुल्फेकार खां की मृत्यु हो गई है जुल्फेकार ने उक्त भूमि को खारिज दाखिल भी करा लिया था मगर रामशंकर ने उक्त भूमि को पूर्व में मंगली निवासी पुरैना को बेंच दिया था मंगली ने खारिज दाखिल नहीं कराया जिसका लाभ उठा कर रामशंकर व भरतलाल ने उसी भूमि को दोबारा जुल्फेकार खां को बैनामा किया मगर रामशंकर ने यह बात जुल्फेकार को नहीं बताया मंगली को जानकारी मिली तो उन्होंने अपने नाम से खारिज दाखिल करा लिया । जुल्फेकार खां को बेची गई भूमि पर मंगली का कब्जा हो गया इधर जुल्फेकार की मृत्यु हो गई मृतक के पिता न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है हार थक कर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है रामशंकर एवं भरतलाल के विरुद्ध धोखाधड़ी मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।