अयोध्याअलीगढआगराआजमगढ़इटावाउत्तरप्रदेशउन्नावउमरी बेगमगंजकरनैलगंज परसपुरकानपुरकानपूरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरजौनपुरझाँसीतरबगंज गोंडादेवरियानवाबगंज गोण्डानोएडाप्रतापगढ़ उत्तर प्रदेशप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबलरामपुरबहराइचबहराइचबागपतबाराबंकीबुलंदशहरमथुरामेरठमैनपुरीलखनऊसीतापुर
Trending
राजभवन लखनऊ में 7,8 एवं 9 फरवरी 2025 को पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा….

सूचना सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन राज भवन प्रांगण लखनऊ में दिनांक 7,8 एवं 9 फरवरी 2025 को आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के कृषकों के द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शन आयोजन स्थल पर लगाना है जिसमें निम्न प्रकार से प्रतियोगी प्रतिभा कर सकते हैं
(1) प्रदेश के सभी प्रतियोगी प्रदर्शनी में भाग ले सकते हैं
(2) प्रत्येक प्रतियोगी को पुष्प प्रदर्शनी के पोर्टल https://upflowershowlko.com पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर प्रतियोगी संख्या लेनी होगी पंजीकरण उपरांत अवैतनिक सचिव पुष्प प्रदर्शन समिति /कार्यालय अधीक्षक राजकीय उद्यान आलमबाग लखनऊ से उक्त पंजीकरण के सापेक्ष दिनांक 5 फरवरी 2025 को सायं 5:00 बजे तक प्रतियोगी कार्ड लेना अनिवार्य होगा
कृते प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी गोंडा