GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : दशहरा पर्व पर निकाली गई भगवान श्रीराम की शोभायात्रा

परसपुर गोण्डा : नगर पंचायत परसपुर में दशहरा पर्व के मद्देनजर परसपुर नगर में दशहरा कमेटी के तत्वाधान में बहुत ही भव्य झांकियों के साथ रामलीला जुलूस निकाला गया। इस दौरान गाजे बाजे के साथ निकाले गये उक्त जुलूस में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता,हनुमंतलाल, नल नील, अंगद जामवंत के साथ वानरी सेना समेत लंकापति रावण, कुम्भकर्ण,मेघनाद के साथ साथ राधा कृष्ण, व कैलाशपति भगवान भोलेशंकर की झांकी भी शामिल रही।वहीं रावण के दल के राक्षस घोड़ों पर सवार रावण की जय जयकार मना रहे थे।


दशहरा कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सोनी ने बताया कि उक्त शोभायात्रा नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर से निकलकर आटा,भौरीगंज मार्ग बेलसर व बालपुर रोड होते हुये जयश्रीराम के उद्घोष के साथ रामलीला मैदान पहुँचा।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह,रामलीला संचालक रामसुंदर पाण्डेय,तिलकराम सोनी, राधेश्याम सोनी, मुन्ना जायसवाल,रामनिहाल सोनी,ओंकार कौशल कृष्णकुमार सैनी समेत अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे। वहीं शोभायात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सभी चौक चौराहों पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहे हैं।

Related Articles

Back to top button