अयोध्याउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

हाथरस में न्यूज़ के मुहिम का दमदार असर…..

मुहिम को लेकर प्रशासन की कार्रवाई जारी
खाद्य विभाग टीम का होटल, ढाबों पर छापा
कांवड़ यात्रा मार्ग पर भी छापेमारी अभियान
पनीर के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए. मिलावटखोरी करने वाले लोगों में मचा हड़कंप
डीएम के निर्देशन में खाद्य विभाग की छापेमारी
➡️बागपत के दो मकानों में चोरी का मामला

9 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
पांच चोरों ने दो घरों में की थी चोरी
50 लाख के जेवर समेत नगदी चोरी हुई थी
CCTV कैमरे में कैद हुए थे पांचों चोर
खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡️संकेलिम, उत्तरी गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर मैं पूरे देशवासियों और गोवा वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। हमारे सांखली का यह विठ्ठल रुक्माई मंदिर हमेशा आषाढ़ी एकादशी के दिन श्रद्धालुओं से भरा हुआ रहता है। गोवा से जो वारियां(यात्राएं) पंढरपुर गई हं उन्हें भी मैं बधाई देता हूं लेकिन जो लोग पंढरपुर नहीं जा सके, वे सभी श्रद्धालु इस मंदिर में आकर दर्शन करते हैं। मैं उनका भी बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।… मैंने प्रार्थना की कि गोवा और पूरे देश में सुख और शांति बनी रहे, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार हो और जो विघ्न देश और गोवा पर आ रहे हैं उनका विनाश हो…”
➡️क्राइम कैपिटल बन चुका है बिहार…’

पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर बिहार की नीतीश सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गोपाल खेमका की सरेआम हत्या ने साबित कर दिया है कि इन दोनों ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है. उन्होंने कहा कि आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साये में जी रहा है, अपराध यहां नया नॉर्मल बन चुका है और सरकार पूरी तरह विफल है. राहुल गांधी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब अन्याय और नहीं सहा जा सकता, यह चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बल्कि बिहार को बचाने का है.
➡️मंडी, हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “मंडी पर बहुत संकट आया है, बादल फटे हैं, कई जगह जलभराव हो गया है, संपर्क टूट गया है। सिराज, थुनाग के इलाकों में संपर्क टूट गया है लेकिन प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है, प्रभावित लोगों के लिए राहत, बचाव के काम जारी है… हमारी टीम हर जगह पहुंची हुई है… सिराज, करसोग में भी नुकसान हुआ है और नाचन में भी कुछ इलाके प्रभावित हुए हैं, हम इन इलाकों का दौरा करेंगे।”

➡️लखनऊ।सीरियल किलर सोहराब पैरोल पर फरार, यूपी-दिल्ली पुलिस अलर्ट पर!2005 में लखनऊ में एक दिन में तीन हत्याओं के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा सोहराब पैरोल पर बाहर था, अब फरार तीन दिन पहले ही खत्म हुई थी पैरोल की अवधि दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डाली थी डकैती तिहाड़ जेल में बंद दो बड़े भाई, सोहराब सबसे छोटा पैराेल पर बाहर आया सीरियल किलर सोहराब फरार हो गया है। सोहराब और उसके भाइयों सलीम और रुसतम ने 2005 में लखनऊ में एक दिन में तीन हत्याएं की थीं। इन तीनों को आजीवन कारावास मिला था और वे तिहाड़ जेल में बंद थे।

➡️दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य नेताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 125वीं जयंती पर संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में पुष्पांजलि अर्पित की।
➡️केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में कृषि क्षेत्र पर सहमति नहीं बन पाने के मुद्दे पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ संदेश दिया है कि राष्ट्र प्रथम हमारा मूल मंत्र है. किसी भी दबाव में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. यदि समझौता होगा, तो वह भारत के किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही होगा. भारत किसी दबाव में नहीं झुकेगा.”

Related Articles

Back to top button