गोंडा : लुटेरों की तलाश में पुलिस ने तीन ठिकानों पर दी दबिश,
परसपुर गोंडा : नगर पंचायत परसपुर में पिता-पुत्र राजन सोनी और मदनलाल सोनी से शुक्रवार की रात चरसड़ी के पास हुई 1.8 लाख की लूट की वारदात के खुलासे के लिए परसपुर थाने की पुलिस के साथ ही एसओजी को भी जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में परसपुर इलाके के तीन ठिकानों पर दबिश दी मगर सफलता हाथ नहीं लगी। परसपुर कस्बा के राजपुर वार्ड नंबर तीन के निवासी राजन कुमार सोनी अपने पिता मदनलाल सोनी के साथ चरसड़ी स्थित सराफा की दुकान से शुक्रवार रात बाइक से घर लौट रहे थे। तभी बिना नंबर प्लेट की सफेद अपाची बाइक सवार तीन बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया और तमंचे के बल पर 1.8 लाख रुपये का सोना लूटकर फरार हो गए । पुलिस ने चरसड़ी के आसपास की दुकानों पर परसपुर में चरसड़ी के पास सराफ पिता-पुत्र से 1.80 लाख के सोने की लूट का मामला लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सफेद अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों की फुटेज मिल गई थी। इसके आधार पर पुलिस ने पड़ताल की तो नरायनपुर जयसिंह के रहने वाले जसवेंद्र प्रताप सिंह के घर भी बिना नंबर की सफेद अपाचे बाइक से तीन लोगों के आने की जानकारी मिली। पुलिस ने जसवेंद्र से भी पूछताछ की थी। इससे यह तो साफ हो गया कि बाइक सवार बदमाश कौन थे और कहां से आए थे। हालांकि, जसवेंद्र की मां प्रेमा सिंह ने पुलिस पर बेटे व बेटियों की पिटाई का आरोप भी लगाया था। पुलिस टीम ने देर रात बदमाशों के तीन संभावित ठिकानों पर दबिश दी मगर सफलता नहीं मिली। इस घटना के संबंध में परसपुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि लुटेरों को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।