गोंडा : युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर अपनी 18 वर्षीय पुत्री के गायब होने की सूचना दी है। उनका आरोप है कि एक युवक उसकी बेटी को शादी के इरादे से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री 11 मई की रात लगभग 11:45 बजे घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। संदेह जताया जा रहा है कि एक युवक जो अन्य थाना क्षेत्र का निवासी है, उसे अपने साथ भगा ले गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना तरबगंज पथारे गांव निवासी हरिद्वार सिंह पुत्र रामनाथ सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर युवती की बरामदगी के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं।