बाराबंकी उन्नाव सहित चार जनपदों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बाराबंकी-:
=======संदिग्ध हालत में युवक का शव मिला,युवक का लुहूलुहान शव मिलने से हड़कंप,युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,मसौली थाना क्षेत्र के शाहाबपुर गांव की घटना।
उन्नाव-:
======5 वर्षीय मासूम बच्ची का गांव के बाहर मिला शव,मासूम बच्ची कल दोपहर से घर से हुई थी लापता,सरसों के खेत में मिला बच्ची का शव,बालिका को अगवा कर हत्या करने की आशंका,फतेहपुर चौरासी के कुशालपुरवा गांव की घटना।
बरेली-:
======29 जनवरी से लापता युवक का जंगल में मिला शव,जरूरी काम बताकर निकला था घर से आज,जंगल में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप,देवरनिया के मुड़िया जागीर का रहने वाला था मृतक।
हरदोई-:
======खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, मृतक व्यक्ति के चेहरे पर मिले चोटों के निशान, क्षेत्र में शव मिलने से मचा हड़कंप,भारी भीड़ पहुंची, पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने इकट्ठा किए साक्ष्य, 12-14 घंटे पुराना बताया जा रहा व्यक्ति का शव, हरदोई के साण्डी थाना क्षेत्र के ग्राम सखेड़ा का मामला।