GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : पिता के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

परसपुर, गोंडा : परसपुर पुलिस ने पिता के हत्यारे को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक परसपुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है। सूत्रों से सूचना मिली कि पिता का हत्यारोपी रवि सिंह सेमरी जूनियर हाई स्कूल के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सिपाही राम अनिल शर्मा व अखिलेश यादव की टीम को रवाना किया गया। टीम ने मौके पर पहुँच कर रवि सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

ग्राम गुरेटी निवासी कमला देवी ने बीते 3 अगस्त को तहरीर दी थी कि उसके पुत्र रवि सिंह ने उसके पति विश्वनाथ सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया था। कमला देवी की तहरीर पर रवि सिंह के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इलाज के दौरान विश्वनाथ सिंह की मृत्यु हो गई, जिसके बाद विवेचक ने धारा 105 बीएनएस की बढ़ोतरी कर दी थी।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार, अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के तहत रवि सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

Related Articles

Back to top button