GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरनोएडा
Trending

गोंडा : हिन्दी दिवस काव्य समारोह में कवियों ने बांधा समां, व्यंग्य और संवेदनाओं से गूंजी शाम

हिंदी गौरव संस्था द्वारा 14 सितंबर 2025 को हिन्दी दिवस के अवसर पर भव्य काव्य समारोह का आयोजन बी-23, प्रथम तल, एच.डी.एफ.सी. बैंक के ऊपर, ईस्ट ज्योतिनगर दुर्गापुरी चौक के पास, शाहदरा दिल्ली में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डॉ. जय सिंह आर्य ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आरडब्ल्यूए उस्मानपुर के अध्यक्ष श्री रमेश पाण्डेय उपस्थित रहे। वरिष्ठ कवि नरेंद्र शर्मा खामोश तथा वरिष्ठ कवि डॉ. मनोज अबोध विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में वरिष्ठ कवि विनव कांत साथी, मान सिंह बघेल, प्रवीन जैन, इंद्रजीत सिंह सुकुमार, बी.एस. भारद्वाज, श्रीपाल शर्मा, इदरीश पुरी, गोल्डी गीतकार, सुरेन्द्र सिफर, अनिल कपूर, वरिष्ठ कवयित्री सरिता गुप्ता, चंद्रमणि मणिका, पूनम नैन मलिक, अर्चना वर्मा, संतोष संप्रीति सहित 30 कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

युवा कवियों में राजेश मंडार, अनुराग शर्मा, मनीष प्रताप सिंह सुमन, जे.के. यदुवंशी, काव्य दीप दीपू और दिलीप कुमार सिंह उर्फ दिलीप गोंडवी ने अपनी दमदार प्रस्तुति से खूब वाहवाही बटोरी। इस दौरान श्रोताओं ने सभी कवियों की प्रस्तुतियों को सराहते हुए तालियों से उत्साहवर्धन किया और पूरा वातावरण साहित्यिक भावनाओं से गूंज उठा। कार्यक्रम का शानदार संचालन कवयित्री रजनीश गोयल ने किया और समापन अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शैल भदावरी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागी कवियों और श्रोताओं का हृदय से आभार प्रकट करते हुए समारोह को सफल बताया।

Related Articles

Back to top button