
ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब “किसानों के हित से समझौता नहीं होगा”
➡️ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% शुल्क लगाने की चेतावनी पर पीएम मोदी का करारा पलटवार
➡️ पीएम बोले “मेरे लिए किसानों का हित सबसे पहले है, इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं”
➡️ ट्रंप की ट्रेड डील के ज़रिए भारत के कृषि क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश पर भारत ने किया साफ इनकार
➡️ पीएम मोदी ने दिए संकेत, विदेशी दबाव में आकर देश के किसानों के अधिकारों से कोई समझौता नहीं
भारत का सख्त रुख। कृषि क्षेत्र में विदेशी दखल को नहीं मिलेगी मंज़ूरी!
.➡️…. महाराष्ट्र: हिंगोली रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन के डिब्बे में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटों में दो नंबर का डिब्बा जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि यह ट्रैन डमी कोच थी जिसका इस्तेमाल मॉकड्रिल के लिए किया जाता है।
घटना के सामने आने के बाद, रेलवे स्टेशन इलाके में कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई थी। फिलहाल घटनास्थल पर दमकल विभाग की टीम दाखिल हुई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। पुलिस को संदेह है कि यह आग अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई गई है। गनीमत रही कि इस डिब्बे में कोई नहीं था, इसलिए एक बड़ा नुकसान टल गया। पुलिस प्रशासन अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर रहा है।
➡️……. प्रयागराज
➡ इलाहाबाद HC के 13 जजों ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र
➡ सुप्रीम कोर्ट के आदेश को रोकने की मांग
➡ सर्वोच्च न्यायालय के खिलाफ खड़े हुए 13 जज
➡ 13 जजों ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली से मांग की
➡ चीफ जस्टिस अरुण भंसाली फुल कोर्ट मीटिंग बुलाएं
➡ सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर हाईकोर्ट के भीतर असहमति
➡ जस्टिस प्रशांत कुमार को क्रिमिनल रॉस्टर से हटाने का विरोध
➡️…..भारत और अमेरिका के बीच इस समय व्यापारिक रिश्ते काफी तनावपूर्ण चल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसके बाद भारत पर अमेरिकी टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है।
इन सब के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया एलान किया किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि टैरिफ विवाद सुलझने तक भारत के साथ कोई व्यापार वार्ता नहीं होगी।
दरअसल, ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या 50% टैरिफ के बाद भारत से बातचीत दोबारा शुरू हो सकती है, तो उन्होंने साफ कहा – “नहीं, जब तक यह मुद्दा सुलझ नहीं जाता, तब तक नहीं।”
➡️…भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने गुरुवार को मॉस्को यात्रा के दौरान क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। ये मीटिंग ऐसे समय में हुई जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीद पर प्रतिक्रिया स्वरूप भारत पर भारी टैरिफ (50%) लगाने का ऐलान किया है।
➡️…..अमेरिका ने भारत समेत दर्जनों देशों पर आधिकारिक तौर पर टैरिफ लगाना शुरू कर दिया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1 बजे एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें अमेरिका द्वारा हाल ही में भारतीय निर्यात पर लगाए गए भारी टैरिफ वृद्धि के प्रभाव का आकलन किया जाएगा। वहीं, इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं।
यह कदम अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने के फैसले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार तनाव के बीच उठाया गया है। इस बैठक में अमेरिकी कार्रवाई पर भारत की रणनीतिक प्रतिक्रिया पर चर्चा होने की उम्मीद है।
व्हाइट हाउस ने कहा कि गुरुवार आधी रात के बाद से 60 से ज्यादा देशों और यूरोपीय संघ से आने वाले उत्पादों पर 10 फीसदी या उससे ज्याता टैरिफ लगेगा।
➡️…..इजराइल ने गाजा में इतनी तबाही मचाई है कि उसे खंडहर में बदल दिया है. जिधर नजर जाती है उधर सिर्फ और सिर्फ मलबा ही दिखाई देता है. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बड़ी घोषणा की है. उसने बताया है कि इजराइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दे दी है. शुक्रवार तड़के लिया गया यह फैसला हमास के 7 अक्टूबर के हमले के जवाब में है. हमास और इजराइल के बीच 22 महीने से जंग जारी है.
पीएमओ ने बयान में कहा, ‘सुरक्षा कैबिनेट ने हमास की हार के लिए प्रधानमंत्री के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.’ इस युद्ध में अब तक हजारों फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, गाजा का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका है और लगभग 20 लाख फिलिस्तीनियों का इलाका अकाल की ओर धकेल दिया है. सुरक्षा कैबिनेट की बैठक से पहले नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल की योजना पूरे क्षेत्र पर नियंत्रण वापस लेने और इसे हमास विरोधी मित्र अरब बलों को सौंपने की है.
➡️…. आगरा
➡ साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई
➡ ऑपरेशन कोड ब्रेक के तहत एक्शन
➡ बिरयानी बेचने वाला निकला साइबर ठग
➡ युवक ने खाते में जमा कराई करोड़ों की रकम
➡ महीनेभर में 6 राज्यों से 3 करोड़ से अधिक जमा
➡ गिरोह के साथियों संग हुआ विवाद, तो खुला राज
➡ पुलिस ने आरोपी सहित दो को गिरफ्तार किया
➡ पोइया घाट से हैदर, अब्दुल कादिर गिरफ्तार
➡ अभियुक्तों से 1 लैपटॉप और 3 मोबाइल बरामद
➡ डिजिटल अरेस्ट कर ट्रांसफर कराई थी रकम
➡ कोट्टयम, केरल, दिल्ली, गुरुग्राम, बंगलूरू में केस दर्ज
➡ कर्नाटक, मुंबई, हैदराबाद से भी हुई शिकायत दर्ज
➡️…..हम यहां भारतीय आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित हर्बल औषधियों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों और सहयोग से संबंधित बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं, हमारा उद्देश्य यह समझना है कि आयुर्वेदिक औषधियों के मानकीकरण में भारत ने जो उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, उन्हें हम अपने देश में किस प्रकार प्रभावी रूप से लागू कर सकते हैं: माइकल मुटयाबा, युगांडा