अयोध्याइटावाउत्तरप्रदेशकानपूरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरनोएडासीतापुर
Trending

पीएम मोदी आज भारतीय रेलवे को 85000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात…. 12.03.2024

प्रयागराज।
पीएम मोदी आज भारतीय रेलवे को 85000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात,

पीएम मोदी अहमदाबाद से इन योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे,

इस कार्यक्रम के तहत देश भर के 674 स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,

कार्यक्रम के तहत लगभग 6000 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है,

इसके तहत 10 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ और चार वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा,
इसमें नॉर्थ सेंटर रेलवे की करोड़ों की लागत की 81 परियोजनाएं भी शामिल हैं,

नार्थ सेंट्रल रेलवे को सबसे बड़ी सौगात दो वंदे भारत ट्रेनों की मिलने जा रही है,

पहली वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज से गोरखपुर के बीच चलेगी,
जो कि प्रयागराज से लखनऊ वाया अयोध्या होते हुए गोरखपुर तक जाएगी,
इस तरह से वंदे भारत ट्रेन से प्रयागराज अयोध्या से भी सीधे तौर पर जुड़ जाएगा,
पहले यह वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ के बीच चल रही थी,
जिसे विस्तार दिया जा रहा है,
वहीं दूसरी वंदे ट्रेन खजुराहो से निजामुद्दीन स्टेशनों के बीच चलेगी,

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे को मिलने वाली परियोजनाओं में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के स्टॉल, कुछ नई पिट लाइंस, कानपुर में मेमू शेड, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, माल गोदाम शामिल है,
इसके अलावा झांसी, आगरा और मथुरा में तीन जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे,
इसके अलावा पूर्वी डीएफसी पर 24 स्थानों पर समारोह आयोजित किए जाएंगे,
इसमें न्यू खुर्जा स्टेशन से एक मालगाड़ी को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी,
पीएम मोदी लगभग 9:15 बजे वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़ेंगे,
लेकिन इससे पहले स्थानीय स्तर पर सुबह 8:00 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगा,
एनसीआर में कुल 59 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,
इन कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक सांसद और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे,
नार्थ सेंट्रल रेलवे के जीएम रविंद्र गोयल ने दी जानकारी।

Related Articles

Back to top button