परसपुर (गोंडा) : नगर पंचायत परसपुर कस्बा पूरे नकई में सोमवार को सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दर्शनानंद पांडेय और सपरिवार द्वारा भगवान भोलेनाथ की कृपा से रुद्राभिषेक कराया गया ।बताया जा रहा है कि सावन माह में रुद्राभिषेक कराने से घर का दुख दारिद्यय बाहर होता है ।और घर सुख ,समृद्धि ,शांति से भर जाता है । सावन में भगवान महादेव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक करना बहुत ही पुण्यदायक माना गया है। जो व्यक्ति सावन माह में भोलेनाथ का पूरे विधि विधान से बंधु बंधुओ के साथ रुद्राभिषेक करते हैं उनके ऊपर भगवान शिव और माता पार्वती की असीम कृपा बनी रहती है । साथ ही परिवार के सभी सदस्य प्रेम पूर्वक ,निरोगी रहते हुए दीर्घ आयु को प्राप्त होते हैं । उन्हें सभी भौतिक सुखों को प्राप्ति होती है ।
Check Also
Close
-
ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏🙏शुभप्रभातम् जी🙏April 18, 2024