गोंडा : आगामी नवरात्रि व दशहरा पर्व को लेकर परसपुर थाना परिसर में हुई शांति कमेटी की बैठक
परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना परिसर में शुक्रवार को आगामी नवरात्रि व दशहरा को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में शांति कमेटी की बैठक की गई । इस दौरान क्षेत्र के संभ्रांत बुद्धिजीवीवर्ग , जनप्रतिनिधि एवम दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने पहुंचकर बैठक में हिस्सा लिया ।
जिसमे आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर आम जनमानस से पूजा पाठ व आस्था का प्रतीक नवरात्रि व दशहरा पर्व को लेकर शांति व सौहार्दपूर्ण समरसता के साथ आपसी तालमेल बनाकर शांतिपूर्वक परंपरागत रूप से त्योहार मनाने की अपील किया गया । साथ ही अराजक तत्वों की निगरानी एवं उनके गतिविधियों पर सख्ती से निपटने की चेतावनी दी गई ।
करनैलगंज क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने कहा कि त्योहारों में कोई नई परंपरा कायम न करें । त्योहारों व जुलूसों में आपसी भाईचारा , प्रेम व्यवहार व एकता का मिशाल कायम करके आपसी भाईचारे के साथ परंपरागत तरीके से दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाएं। परसपुर थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना की आशंका होने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें ।
जिससे समय रहते मामले का समाधान किया जा सके पूजा पाठ आस्था के इस पर्व में आपसी भेदभाव को भुलाकर भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएं । इस अवसर पर बासुदेव सिंह प्रमोद मिश्रा , गुड्डू सिंह , गुड्डू जायसवाल , समेत क्षेत्र से आए हुए काफी ग्रामीण शामिल रहे हैं।