परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में चारो तरफ धूम रही है इस बार सावन पूर्णिमा तिथि 11और 12 अगस्त दो दिन तक है दरअसल रक्षाबंधन का त्यौहार सावन मास की पूर्णिमा पर भद्रारहित काल में मनाया जाता है । इस रक्षाबंधन पर्व में बहने अपने भाई के माथे पर हल्दी , चंदन और रोली का तिलक करती हुई हाथों में रक्षा सूत्र बांधती है क्यों कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के रिश्ते स्नेह और प्यार का प्रतीक है इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं बदले में भाई जीवन भर बहन की रक्षा करने का कवच देता है । बताते चलें कि अबकी बार सावन पूर्णिमा में रक्षाबंधन का पर्व दो दिन हो जाने के कारण लोगों में असमंजस की स्थित बन गई
लेकिन इस सावन पूर्णिमा पर पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा राखी का धागा हमारे अंदर आत्मविश्वास भरने के साथ साथ रक्षा के संकल्पों को याद दिलाता रहता है हमारी पर्व संस्कृति में रक्षाबंधन के पर्व पर बहन द्वारा भाई को राखी बांधने की परंपरा है ये त्योहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ।