गोंडा : रिश्वत के आरोप में परसपुर थानाध्यक्ष हटाए गए, शारदेन्दु पांडेय को सौंपी गई कमान

परसपुर (गोंडा)। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए परसपुर के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ को गंभीर आरोपों के चलते लाइन हाजिर कर दिया और उनकी जगह न्यायालय सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक शारदेन्दु कुमार पांडेय को परसपुर की जिम्मेदारी सौंपी। हेमंत कुमार गौड़ पर एक हत्या के मामले को हादसा बताकर फाइनल रिपोर्ट लगाने के एवज में मृतक के पिता से रिश्वत मांगने का आरोप है। मामला गजसिंहपुर धोबही उमरी बेगमगंज का है, जहां पर कुछ दिन पूर्व एक किशोर की धारदार हथियार से हत्या हुई थी। जांच के दौरान आरोप सामने आने पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई की। देर रात कार्यभार ग्रहण करते ही इंस्पेक्टर शारदेन्दु कुमार पांडेय ने थाने में उपनिरीक्षकों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर कर्तव्यनिष्ठा व निष्पक्षता के निर्देश दिए और कहा कि उनकी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था की सख्ती से निगरानी और फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाना है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि थाने को एक ऐसा केंद्र बनाया जाएगा जहाँ हर पीड़ित की बात गंभीरता से सुनी जाएगी और उस पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि जनता की नजरों में साफ-सुथरी और जवाबदेह होनी चाहिए, इसी सोच के साथ वे कार्य करेंगे। अनुशासनप्रिय और जनहितकारी अधिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले श्री पांडेय पूर्व में कई संवेदनशील थानों पर सेवाएं दे चुके हैं। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में पुलिसिंग की कार्यशैली में बदलाव आएगा और जनता को निष्पक्ष न्याय मिलेगा। एसपी विनीत जायसवाल ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार व लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है और जवाबदेह पुलिसिंग के लिए यह कदम आवश्यक था।