उत्तरप्रदेश

परसपुर : नगर पंचायत ने पॉलिथीन को लेकर दुकानदारों पर कसा शिकंजा

परसपुर ( गोंडा ) : नगर पंचायत परसपुर कस्बे में ईओ अधिशाषी अधिकारी उपेंद्र कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन पाए जाने पर दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया आज ईओ अधिशासी अधिकारी उपेंद्र कुमार उपाध्यायके नेतृत्व में परसपुर बाजार में सघन अभियान चलाकर पॉलिथीन पाए जाने पर जुर्माना किया गया इसको लेकर कस्बे के व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा नगर पंचायत कर्मियों की शिथिलता के चलते छापेमारी के दौरान केवल नाम मात्र ही पॉलिथीन बरामद हुई इससे यह लगता है कि कर्मचारियों द्वारा दुकानदारों को पूर्व में सूचित किया जा चुका था जबकि कस्बे में कई ऐसे व्यापारी हैं जो थोक में प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं थर्माकोल की बिक्री धड़ल्ले से कर रहे हैं इस बाबत जानकारी देते हुए नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी उपेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि शासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन को पूर्णतया बंद करने हेतु कस्बे में छापेमारी की गई । इस दौरान चंदन सिंह , सुनील सिंह , अखिलेंद्र प्रताप सिंह , सौरभ सिंह , प्रदीप पांडेय , रमेश यादव , आशीष आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।

पॉलिथीन जब्त करते हुए नगर पंचायत परसपुर बाजार में
नगर पंचायत परसपुर में दुकानदारों पर छापेमारी की गई

Related Articles

Back to top button