उत्तरप्रदेश

परसपुर। मुहर्रम त्योहार में एंबुलेंस को जाने के लिए रास्ता नहीं शासन प्रशासन मौन

परसपुर( गोंडा ) : इसे त्यौहार कहते हैं जहां व्यवहार में ही तानाशाही का पूरा दृश्य प्रदर्शित है यह कोई परंपरा नहीं बल्कि ऐसे लोगों की इज्जत और ओछी मानसिकता है यह तस्वीर परसपुर चौराहे की है यातायात के लिए बनी सड़क को त्योहार के नाम पर जाम करके आवागमन बाधित करना कोई इंसानियत नहीं है शासन प्रशासन जिम्मेदार सभी मूकदर्शक सभी धर्म संप्रदाय के आवागमन के लिए सड़क है त्योहार कोई भी किसी धर्म का हो सब का सम्मान हो सड़क पर चलने वाला हर राहगीर हिंदू मुसलमान सिख ईसाई नहीं बल्कि सबसे पहले वह एक इंसान हैं आपातकाल सेवा एंबुलेंस निकलने में भी जब इस भीड़ व यातायात जाम में दिक्कतें हो । सब समझ लो मरीज का हाल कैसा होगा ।

Related Articles

Back to top button