GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : सरकारी एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, चालक फरार

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के परसपुर भौरीगंज मार्ग पर पसका मोड़ तिराहे के पास रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय अंकित वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सरकारी एंबुलेंस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और एंबुलेंस ने उसे करीब 50 मीटर तक घसीट दिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मृतक अंकित वर्मा ग्राम मधईपुर कुर्मी का निवासी था और सुबह करीब 7 बजे अपने चाचा को परसपुर चौराहे से लेने जा रहा था तभी यह हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल अंकित को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृतक के बाबा पूर्व प्रधान आदित्य वर्मा सहित परिजन अस्पताल पहुंचे और एंबुलेंस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। परिजनों का आरोप है कि चालक ने तेज रफ्तार में टक्कर मारने के बाद वाहन नहीं रोका, जिससे युवक की मौके पर ही जान चली गई। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर सरकारी एंबुलेंस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

वहीं सवाल यह उठता है कि जो एंबुलेंस जिंदगी बचाने के लिए सड़क पर दौड़ती है, वही लापरवाही के कारण मौत का कारण क्यों बन रही है? क्या सरकार ऐसे मामलों में जिम्मेदारी तय कर सकेगी, या फिर यह हादसा भी बाकी घटनाओं की तरह ‘फाइलों’ में दबकर रह जाएगा?

Related Articles

Back to top button