GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : शराब पीने के पैसे के लेन देन को लेकर विपक्षियों ने युवक को पीटा


गोण्डा : जनपद गोंडा थाना क्षेत्र कौड़िया बाजार अन्तर्गत ग्राम सेमरा गौसिहा निवासी सुभाष गौतम पुत्र राम अनुज ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह गत सात जून को परसपुर क्षेत्र के ग्राम हित्तीपुरवा डेहरास में बारात आया हुआ था जहाँ पर बारात में ही आये विपक्षियों ने शराब पीने के लिये पैसे के लेनदेन को लेकर गाली गलौज करते हुये लाठी डण्डा से मारने पीटने लगे। हल्ला गुहार सुनकर आस पास के लोंगो ने बीच बचाव कराया जिसपर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सरदवन पुरवा पहड़वा कोतवाली नगर निवासी अमित कुमार गौतम,व सुमित कुमार गौतम पुत्रगण चन्द्रभान गौतम के खिलाफ मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बावत इंस्पेक्टर रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर निवासी दो व्यक्तियों के खिलाफ विधि संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है और मामले की जाँच की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button