बाबू राजदेव सिंह पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर धूम पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रिपोर्टर- नीरज कुमार सिंह, परसपुर (गोंडा)

परसपुर नगर के बाबू राजदेव सिंह पब्लिक स्कूल परिसर में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर धूम पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपनी विभिन्न कलाओं से सबका मन मोह लिया और इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।



विद्यालय के प्रबंधक प्रीति सिंह ने पहुंचकर विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं धूप दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात सीबीएम मार्ग पर नगर भ्रमण करते हुए विभिन्न मनमोहक झांकियों के साथ परेड मार्च निकाला गया बच्चों ने कविता , देश प्रेम के गीत , कृष्ण सुदामा नाटक , देश गीत पर नृत्य का सांस्कृतिक , देश भक्ति के गीत वंदेमातरम् के साथ स्टंट सीन की प्रस्तुति करके दर्शकों का मन मोह लिया।



इस अवसर पर शिक्षक विजय कुमार सिंह पीटीआई ,अखिलेश सिंह यातायात प्रभारी , ओ पी तिवारी , अनुराग आचार्य , प्रवेश मिश्रा , धर्मपाल विश्वकर्मा , अंकित सिंह , रेशमा सिंह सलमा सविता , माला , प्रिया सिंह समेत छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण नागरिक शामिल रहे हैं।


