गोंडा : सरयू जयंती के उपलक्ष्य में आगामी शनिवार को सरयू मैया की होगी महाआरती

परसपुर (गोंडा)। परसपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत राजापुर में शुक्ल पक्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा को अवतरण दिवस बड़े ही धूम पूर्वक मनाया जाएगा। सरयू जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को सरयू मैया की महाआरती का आयोजन किया गया है। सरयू नदी के तट पर तुलसी पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी भगवदाचार्य के नेतृत्व में आरती के लिए श्रद्धालु जुटेंगे। सूकरखेत ग्राम राजापुर स्थित तुलसी सरयू तट बाबा घाट, पसका त्रिमुहानी तट, भौरीगंज, जम्बूद्वीप समेत विभिन्न सरयू तटों पर सरयू मइया की आरती धूप दीप व पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी । सनातन धर्म परिषद व तुलसी जन्मभूमि मन्दिर समिति के तत्वावधान में शनिवार को तुलसी तट पर सरयू आरती का भव्य आयोजन होगा। यह जानकारी सनातन धर्म परिषद के डॉ. स्वामी भगवदाचार्य ने दी है। उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि शुक्ल पक्ष के ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को सरयू माता का धरती पर अवतरण हुआ था ।