उत्तरप्रदेश

परसपुर : सेवा कार्यकाल के अंतिम दिवस को सेवानिवृत्ति पोस्टमास्टर को फूल माला पहनाकर दी गई भावभीनी विदाई

परसपुर (गोंडा ) : उप डाकघर परसपुर अंतर्गत शाखा डाकघर मोहना के पोस्टमास्टर भवानी प्रसाद पांडेय के विदाई समारोह का आयोजन उपडाकघर परसपुर में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा किया गया। लोगों ने अंग वस्त्र वा अन्य वस्तुएं भेंट करते हुए उप डाकघर में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा श्री भवानी प्रसाद पांडेय के सुख शांति समृद्धि ,अच्छे स्वास्थ्य व सुखमय जीवन एवं परिवार के साथ प्रसन्न , खुशहाल रहने व उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता उप डाकघर परसपुर के उप डाकपाल विनय कुमार अवस्थी द्वारा की गई । विदाई समारोह के कार्यक्रम का आयोजन सभी कर्मचारियों द्वारा किया गया । बताया जा रहा है कि कर्मचारी की पहचान उसके कर्तव्य निर्वहन से होती है उपडाकघर परसपुर में सेवारत पोस्टमास्टर मोहना भवानी प्रसाद पांडेय की पहचान ऐसे ही कर्तव्य परायण कर्मचारियों में रही है अपने कार्यकाल के दौरान पांडेय जी ने दिए गए हर दायित्वो का बखूबी निर्वहन किया । साथी कर्मचारी अपने संबोधन में कहा कि पांडेय जी के अनुभव का कोई तोड़ नहीं है पांडेय जी के साथ सबका गहरा आत्मीय संबंध रहा है । उन्होंने बेहतर सामंजस्य के साथ मिलकर कई कठिन व विषम परिस्थितियों में चुनौतीपूर्ण कार्यों को बड़ी आसानी से निपटाया सरकारी सेवा काल समाप्त होने के उपरांत विदाई की बेला सदैव दुखदाई होती है । कहा जाता है कि सरकारी सेवा काल में सेवानिवृत्त होना एक सतत प्रक्रिया है सबके बीच में रहकर सहजता एवं सेवाभाव से कार्य करने वाले भवानी प्रसाद पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर सबकी आंखें भर आई । शुक्रवार को उपडाकघर परसपुर में सहयोगी सभी कर्मचारियों ने विदाई उत्सव आयोजित किया बैंकिंग सेवा कार्यकाल के अंतिम दिवस शुक्रवार को पांडेय जी ने अपने पद गरिमा के दायित्वों का निर्वहन पूरा किया । जिसके उपरांत उप डाकघर परसपुर में कार्यरत कर्मचारियों व संभ्रांत जनों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी विदाई आयोजित किया । इस दौरान मिष्ठान वितरण कर सबका मुंह मीठा कराया तथा साथी सहयोगियों ने फूल माला पहनाकर नम आंखों से पोस्ट मास्टर रहे भवानी प्रसाद पांडेय ( मोहना ) को फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर उपडाकघर परसपुर के उपडाकपाल विनय कुमार अवस्थी , सूरजभान , शिवमूर्ति सिंह , विनोद मिश्रा , शेखर सत्यार्थी , दान बहादुर सिंह , संदीप कुमार सिंह अनिल मिश्रा , अजय जायसवाल , संजय सिंह , अमर बहादुर सिंह , योगेश प्रताप सिंह , श्री निवास ओझा , धर्मराज वर्मा , राजेंद्र पांडेय , शिवम सिंह चौहान , सिकंदर भारती , उत्तरी प्रसाद शुक्ला , राज कुमार सिंह , अनूप मिश्रा विकास , विजय प्रताप सिंह ( सूरज ) , डी एन सिंह ,सुरेश सिंह , पवन कुमार दूबे समेत सभी विभागीय कर्मचारी शामिल रहे हैं । यह जानकारी उप डाकघर परसपुर के पोस्टमैन शिवमूर्ति सिंह ने दी है ।

उप डाकघर परसपुर के कर्मचारियों द्वारा भवानी प्रसाद पांडेय पोस्टमास्टर के सेवानिवृत्ति होने पर फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई देते हुए
पाण्डेय जी को फूल माला पहनाते हुए सभी विभागीय कर्मचारी
उपडाकघर परसपुर के सेवानिवृत्ति विभागीय कर्मचारी को माल्यार्पण करते हुए
अजय जायसवाल , शेखर सत्यार्थी एवम सेवानिवृत्ति भवानी प्रसाद पांडेय की फोटो
उपडाकघर परसपुर के पोस्टमैन शिवमूर्ति सिंह सेवानिवृत्ति श्री भवानी प्रसाद पांडेय का माल्यार्पण करते हुए एवम साथ में खड़े हुए सभी विभागीय कर्मचारी

उप डाकघर परसपुर में सेवाकाल के अंतिम कार्यदिवस पर शुक्रवार को सेवानिवृत्ति श्री भवानी प्रसाद पांडेय पोस्टमास्टर ( मोहना ) का सभी विभागीय कर्मचारियों द्वारा फूल माला पहनाकर हर्षोल्लास पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। जिसके उपरांत कार्यरत सभी विभागीय कर्मचारियों ने पांडेय जी के कार्यों की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना की ।

सेवानिवृत्ति पोस्टमास्टर मोहना भवानी प्रसाद पांडेय के साथ डी एन सिंह एवम विजय प्रताप सिंह
माल्यार्पण करते हुए विभागीय कर्मचारी

Related Articles

Back to top button