GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर सांसद और विधायक ने बीएड के 110 अभ्यर्थियों को वितरित किये स्मार्टफोन

परसपुर , गोंडा : परसपुर नगर के महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को वासन्तिक पर्व पर बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक विद्यालय स्थापना दिवस मनाया गया। बीएड उत्तीर्ण 110 अभ्यर्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, करनैलगंज विधायक अजय सिंह व परसपुर नगर चेयरमैन वासुदेव सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कॉलेज के नन्दिनी समूह ने विद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर मौजूद छात्राध्यापकों के साथ सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, विधायक अजय सिंह व अन्य सरस्वती वंदना, कोमल सोनी समूह ने अतिथि स्वागत गीत प्रस्तुत किया। एकल नृत्य में चक दे इंडिया- हर्षिता सिंह, एक राधा मीरा- सोनल तिवारी, नैनो वाले ने पूजा सिंह, सत्यम शिवम सुंदरम सिमरन, युगल नृत्य अवध में राम आये हैं- अंशिका, नन्दिनी, रंग वसन्ती छा गया- अंशिका, माया, हर्षिता सिंह ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। नगर पंचायत परसपुर की अंजली गुप्ता ने भजन सुनाया। एकल व युगल नृत्य में प्रतिभागी सभी छात्रों को सांसद व विधायक ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने अपने सम्बोधन में जीवन कैसे जिये, विषय पर महत्वपूर्ण टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि 84 लाख जीवों में मनुष्य का जीवन अनमोल है। जीवन में सफलता के लिये लक्ष्य के तरफ सदैव ही हमें अग्रसर रहना चाहिये।

इस अवसर पर आरबी सिंह, प्राचार्या डॉ. बीना सिंह, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. सीमा तिवारी, राजीव शुक्ला , मुरली धर मिश्रा , अजीत सिंह , दया शंकर मिश्रा, हरेंद्र सिंह यादव , डॉ अरुण सिंह , डॉ ओम प्रकाश सिंह , डॉ आर बी सिंह , राम सुंदर पाण्डेय, सन्दीप सिंह मोनू, राजदेव शुक्ला, कुंवर बहादुर सिंह, सूरज, दीपक समेत बच्चे कार्यक्रम में शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button