GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : ज्येष्ठ मास के पहले मंगलवार को जगह जगह पर पंडाल लगाकर किया गया प्रसाद वितरण

परसपुर गोण्डा : नगर पंचायत परसपुर में श्री हनुमान जी महाराज की कृपा से ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार को नगर समेत विभिन्न स्थानों पर भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।बताते चलें कि नगर पंचायत परसपुर अन्तर्गत हनुमान मंदिर आटा, रस्तोगी मेडिकल स्टोर, राजश्री पेंट्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष के सौजन्य से,तथा तुलसीधाम मार्ग स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर समेत दर्जनों व्यवसायियों द्वारा भंडारा लंगर प्रसाद वितरण किया गया।

सभी पांडालों के कार्यकर्ताओं ने आने जाने वाले राहगीरों को विनम्रतापूर्वक आग्रह करते हुये रोककर भण्डारे का प्रसाद वितरण किया।भक्ति रस से सराबोर सुन्दर काण्ड एवं भजनों के रसास्वादन के साथ कहीं पर पूड़ी सब्जी,छोला चावल,शरबत,नुक्ती (बूंदी) का प्रसाद वितरित किया गया। भक्तों के द्वारा निरन्तर जय श्रीराम, बालाजी महाराज की जय, हनुमानजी महाराज की जय के गगनभेदी जयकारों से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है।

उक्त भंडारे में नगर पंचायत परसपुर सभासद जगदीश सोनी , तिलकराम वर्मा , आयुष , सुमित जायसवाल घनश्याम गुप्ता , शिव शंकर सोनी , अंशु शुक्ला सभासद , प्रीतम गुप्ता , दीपक रस्तोगी किसनलाल साहू, दिनेश कुमार सोनी , मोनू कौशल , शुभम वर्मा , प्रकाश कौशल , जगदीश , ओमकार कौशल, सोनू सोनी , अनिकेत कौशल , बबलू सोनी , मुन्ना जायसवाल, रिंकू सोनी , राम निहाल सोनी आशुतोष वर्मा उर्फ चंद्रशेखर , शिवा सोनी , वैभव वर्मा सहित समस्त भक्त जनों ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया।

इस बावत जानकारी देते हुए नगर सभासद जगदीश सोनी ने बताया कि यह भंडारा ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को जनसहयोग से किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सुबह दस बजे बजरंगबली महाराज को भोग लगाने के पश्चात ही प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हो गया है जोकि हनुमानजी की इच्छा तक इस भण्डारे का कार्यक्रम जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button