गोंडा : सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर परसपुर पुलिस की एकता दौड़, दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश



परसपुर (गोंडा): परसपुर थाना क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी के नेतृत्व में परसपुर पुलिस टीम ने “रन फॉर यूनिटी” के तहत थाना परिसर से परसपुर चौराहा होते हुए परसपुर-बेलसर मार्ग पर चरहुआँ मोड़ तक एकता दौड़ लगाई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।


थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लोगों को साइबर अपराध से बचाव, नशे से दूरी बनाए रखने और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही पुलिस कर्मियों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि नए आपराधिक कानूनों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए परसपुर थाना से भौरीगंज मोड़ तक पैदल मार्च किया गया।



इस दौरान पुलिस टीम ने सुरक्षा का एहसास कराते हुए बीएनएस, बीएसए और बीएनएसएस कानूनों के बारे में जानकारी दी, पोस्टर चिपकाए और पंपलेट बांटे। जुमे की नमाज को देखते हुए कस्बा स्थित बड़ी मस्जिद तक पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित सिंह, दिनेश सिंह, सुबेंद्र सिंह , अमित गुप्ता, अमित यादव, आनंद सिंह, जगतपति तिवारी, रवि प्रकाश यादव, सौरभ वर्मा, अमन कनौजिया, अजय सिंह, अखिलेश सहित महिला व पुरुष आरक्षी शामिल रहे।




