गोंडा : जिले के अधिकारियों ने पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में किया पूजन अर्चन और मेले की व्यवस्था का लिया जायजा


गोण्डा : महाभारत काल में पांडव पुत्र भीम द्वारा स्थापित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर मे जिले के अधिकारीयों ने पूजन अर्चन कर व्यवस्था का जायजा लिया। सावन महीने मे आयोजित होने वाले मेले को लेकर शुक्रवार को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पहुंचे। अधिकारीयों ने पांडव पुत्र भीम द्वारा स्थापित शिव मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन किया।

उसके बाद अधिकारीयों ने कांवड़ मेले की तैयारियों का जायजा लिया। आस पास के लोगों ने बताया कि इस मंदिर का शिवलिंग एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है। सावन महीने में यहां लाखों की संख्या मे श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं। जिसे ध्यान मे रखते हुए अधिकारीयों ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने निर्देश दिया है। अधिकारीयों ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नही होगी।