WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशगोंडा

सरकारी कार्यालयों में अधिकारी करें मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग; माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ने बैठक में मिट्टी के बर्तनों के बताए लाभ

मा0 अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश गोला प्रजापति, उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा आज दिनांक 17.03.2023 को विकास भवन के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में माटीकला शिल्पकारों को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक उन्नति, एवं उनके विकास पर परिचर्चा की तथा शिल्पकारों ने भी व्यवसायिक दृष्टि से अपनी समस्या रखी। इसके निस्तारण के लिए उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये।

अपर जिलाधिकारी श्री सुरेश कुमार सोनी ने कहा प्रशासन माटीकला को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य करेगा। उनके उत्पादों के लिए जिले व तहसील स्तर पर भी बाजार विकसित करने का भी प्रयास होगा तथा मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र (परिसर) गोण्डा में सम्पन्न हुआ। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए श्री सरजू प्रसाद प्रजापति (गोण्डा) को प्रथम पुरस्कार धनराशि रू0 15000.00, द्वितीय पुरस्कार श्री रामरूप (बलरामपुर) धनराशि रू0 12000.00, तृतीय पुरस्कार श्री भजन लाल (बहराइच) धनराशि रू0 10000.00 को प्राप्त हुआ तथा सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कृत शिल्पियों को सील्ड, अंगवस्त्र व सम्मान पत्र प्रदान किया गया तथा मा0 अध्यक्ष द्वारा जनपद-गोण्डा एवं बलरामपुर के माटीकला से सम्बन्धिक उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक समूह को एक-एक अदद् दिया मेकिंग मशीन एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। पुरस्कार का चयन श्री धर्मेन्द्र यादव, श्री चन्द्रशेखर एवं श्रीमती कामिनी यादव, शिक्षक फाइन आर्ट द्वारा किया गया।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश गोला प्रजापति, उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री संदीप कुमार सरोज उपायुक्त उद्योग, श्री एच0पी0 मौर्या, अपर सांख्किीय अधिकारी, श्री संतोष गौतम परिक्षेत्रीय/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा श्री राजीव कुमार सक्सेना, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, बलरामपुर श्री गजेन्द्र सिंह, श्री प्रमोद कुमार, श्री सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

मा0 मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button