डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसाइटीज का कार्यालय गाजियाबाद में खुला… 25.06.2024
संतोष सिंह शेखर न्यूज़ ग़ाज़ियाबाद
ग़ाज़ियाबाद में प्लाट एवं खसरा नम्बर 119 गुलधर, पिलर संख्या 636 के सामने राज नगर एक्सटेंशन मेरठ रोड ग़ाज़ियाबाद में डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसाइटीज का कार्यालय गाजियाबाद में नया कार्यालय खुला है
जिसके प्रथम डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसाइटीज श्री ऋषभ कुमार अग्रवाल नियुक्ति किये गए है और उन्होंने अपना कार्य भार भी संभाल लिया है, अभी ग़ाज़ियाबाद को एक और सुविधा शासन द्वारा प्रदान कर दी गयी हैँ शासन की मंशा है की सुलभ और स्वच्छ प्रशासन,जनता के द्वार पर देने की, उसी कड़ी में उत्तरप्रदेश शासन द्वारा ग़ाज़ियाबाद की जनता एवं आसपास जिलों को उपलब्ध कराया गया है
शासन की सुलभ एवं सरल व्यवस्था जनता के द्वार नीति के कारण गाजियाबाद एवं नोएडा जिला का फर्म सोसायटी एवं चित्ट्स का पंजीयन तथा इससे जुडी समस्या के समाधान के लिए उत्तर पदेश सरकार द्वारा Deputy Registrar , फर्म सोसायटी एवं चित्ट्स ,उत्तर प्रदेश का कार्यालय गाजियाबाद जिले के खसरा न. 119 गुल्धर पिलर न० 636 के सामने राज नगर एक्सटेंशन में खोला गया है डिप्टी रजिस्ट्रार श्री रिषभ कुमार अगरवाल जी जानता की शिकयत बहुत ही गंभीरता से सुनते है तथा त्वरित ही उसका समाधान करते है, RWA के चुनाव व् अन्य शिकायत को गंभीरता से सुनते है | हाल में ही गाजियाबाद के प्रताप विहार सेक्टर 12 में भाऊराव देवरस कालोनी रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के स्थाई निवासी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा RWA में हो रही वित्अतीय निमित्ताये तथा कार्चुयकारणी चुनाव के सम्बन्ध में शिकयत किया था श्री अगरवाल जी ने RWA के अधक्ष / सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब माँगा एवं शीघ्र चुनाव कराये जाने का अस्वासन भी दिया | जनता द्वारा उनके कार्य की सराहना की जा रही है एवं ग़ाज़ियाबाद की जनता नें शासन के प्रति आभार व्यक्त किया और यहाँ के जनप्रतिनिधियों के द्वारा पारदर्शी व्यवस्था की भरपूर मांग की गयी थी जिसे शासन नें स्वीकार कर लिया था उसी कड़ी में उपरोक्त ऑफिस खुला है , जिसमे आम जनता को भरपूर लाभ प्राप्त हो सके
Https://www.shekharnews.com