मिर्जापुर :-अपहता बरामद ‘ आपत्तिजनक वीडियो वायरल व महिला को भगाने के आरोप मे नामजद गिरफ्तार
मीरजापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन मे लगातार अपराधियो के विरूद्ध चलाएं जारहे अभियान मे शुक्रवार को तीन नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसमे कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने व घर में घुसकर धमकी देने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसमे बीते वर्ष कोतवाली कटरा,पर बीते दिनांकः 1.नवंबर को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा अपनी (वादिनी) बहन की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने व घर में घुसकर धमकी देने के सम्बन्ध में नामजद आरोपी के बिरूद्ध लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-215/2022 धारा 452,506 भा0द0वि0 व 66 ए. आईटी एक्ट बनाम इमरान फारूखी के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा को निर्देश दिया गया था उक्त निर्देश के अनुक्रम में शुक्रवार को निरीक्षक समरबहादुर सिंह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से नामजद आरोपी इमरान फारूखी पुत्र वकील निवासी हथिया फाटक थाना कोतवाली कटरा को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया । इसी क्रम मे थाना मड़िहान की पुलिस द्वारा युवती को बहला फुसलाकर भगाने वाला आरोपी को गिरफ्तार,कर अपहृता को बरामद को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार थाना मड़िहान,पर बीते एक वर्ष पूर्व दिनांकः10.01.2022 को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद आरोपी के विरूद्ध अपनी (वादी की) बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-04/2023 धारा 363,366,504,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई पुलिस अधीक्षक’ द्वारा युवती के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अपहृता को बरामद करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को निर्देश दिए गए उक्त निर्देश के अनुक्रम में शुक्रवार को उपनिरीक्षक सुरेश यादव व म0आ0 अंजली यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मड़िहान पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को बरामद करते हुए नामजद आरोपी कमलेश मुसहर पुत्र सुरजभान निवासी गोपलपुर तनुईया थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया इसी क्रम मे थाना राजगढ़ की पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला नामजद आरोपी को गिरफ्तार,कर अपहृता को भी बरामद किया है पुलिस के अनुसार थाना राजगढ़,पर बीते वर्ष दिनांकः05.01.2022 को थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला द्वारा नामजद आरोपी के विरूद्ध अपनी(वादी की) पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-08/2023 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई जिसपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अपहृता को बरामद करने हेतु प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ को निर्देश दिए गए उक्त निर्देश के अनुक्रम में वृहस्पतिवार को उपनिरीक्षक शिवानन्द राय व महिला आरक्षी ललिता यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को बरामद करते हुए नामजद आरोपी सिन्टू पुत्र खटाई लाल सोनकर निवासी ददरा थाना राजगढ़ को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।
दो नफर वारंटी गिरफ्तार
मीरजापुर कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया वृहस्पतिवार को उपनिरीक्षक संतोष सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी गया सिंह पुत्र स्व0 जयनारायण सिंह निवासी लालडिग्गी थाना कोतवाली कटरा को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया वही थाना लालगंज की पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया शुक्रवार को उपनिरीक्षक एहजाज अहमद मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी सुरेश पुत्र राजबहादुर निवासी कस्बा लालगंज थाना लालगंज को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
पुलिस द्वारा तेरह व्यक्तियो का चालान
मीरजापुर जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में पुलिस द्वारा शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्रो से 13 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिसमे कोतवाली देहात में एक थाना कछवां मे तीन थाना पड़री मे सात व थाना जिगना मे दो व्यक्तियो का चालान किया गया
पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनार सर्किल के थानों का अर्दली रूम कर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
मीरजापुर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सर्किल चुनार के थाना चुनार,थाना जमालपुर व थाना अदलहाट का अर्दली रूम कर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा की गई ।अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व उनके निस्तारण की स्थिति का अवलोकन करते हुए लंबित विवेचनाओं को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों,चरित्र सत्यापन, सम्मन, वारंट, टॉप-10 व एचएस पर कार्यवाही सहित अन्य दायित्वों की व्यापक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए । गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति अभियान, महिला हेल्प डेस्क एवं जन-सुनवायी को और अधिक प्रभावी बनाने एवं सुदृढ़ कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रति आवश्यक निर्देश दिया गया ।इस दौरान क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार,प्रभारी निरीक्षक जमालपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट व सम्बन्धित थानों के विवेचकगण व अन्य पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।