
➡️ CM योगी ने शिक्षा आयोग के संबंध में बैठक की-
दिशा निर्देश जारी-
एक ही आयोग से होगा बेसिक, माध्यमिक, उच्च और प्राविधिक कॉलेजों में शिक्षकों का चयन..
प्रदेश में शीघ्र गठित होगा उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग..
अशासकीय सहायता प्राप्त मदरसों और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में नवीन आयोग से ही होगी शिक्षक भर्ती..
नया आयोग ही कराएगा टीईटी की परीक्षा !!
➡️ आजमगढ़ कोर्ट ने जहरीली शराब कांड के मामले विधायक रमाकांत यादव के 14 दिनों की रिमांड को मंजूर कर लिया है. वहीं, कोर्ट में पेशी के बाद बाहर निकले सपा विधायक रमाकांत यादव ने कहा कि उनको फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है।
➡️ICDRI सम्मेलन में शामिल हुए PM Modi, आपदाओं से सीखने को लेकर दी सलाह
➡️ वाराणसी : बीएचयू में देर रात बीस की संख्या में अज्ञात छात्रों ने बृजनाथ छात्रावास में आकर वहां खड़ी दर्जनों बाइक में तोड़ फोड़ की। सभी मुंह बांधे हुए थे। जब तक हास्टल के लड़के इकट्ठा होते सभी वहां से एलबीएस हास्टल की ओर भाग निकले।
➡️ भूटान नरेश ने की NSA अजीत डोभाल से मुलाकात
3 दिन के भारत दौरे पर हैं भूटान नरेश
भारत और भूटान के बीच कई मुद्दों पर बातचीत
➡️ प्रयागराज
➡️अतीक की बहन आयशा नूरी पर भी कार्रवाई की तैयारी
➡️पुलिस,STF को आयशा नूरी के खिलाफ मिले अहम सबूत
➡️हत्याकांड के बाद फरार शूटरों की मदद को लेकर मिले सबूत
➡️अतीक की बहन आयशा नूरी ने फरार शूटरों की मदद की
➡️पुलिस और एसटीएफ को जांच पड़ताल में जानकारी मिली
➡️जल्द ही पुलिस आयशा के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है
➡️आयशा के पति अखलाक को गिरफ्तार किया जा चुका है
➡️गुड्डू मुस्लिम को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार हुए है.