जंगल से बहक कर नील गाय पहुंचा शहर, वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर पकड़ा गया

जंगल से बहक कर नील गाय पहुंचा शहर, वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर पकड़ा गया
मिर्जापुर। आज दिनांक 21 जनवरी को भरवा की पोखरी पर वन विभाग की टीम द्वारा नील गाय पकड़ा गया।
दरअसल मामला ये है कि आज सुबह एक नीलगाय किसी तरह जंगल से बहक कर शहर की ओर चला आया, नई जगह नए लोगों को देख लोगों को घायल करने लगा प्रत्यक्षदर्शीयों द्वारा बताया गया की कुछ देरतक तो यह रोड पर दौड़ता रहा और लगभग आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया। किसी तरह भटवा की पोखरी स्थित देशी शराब की दुकान में घुस गया वहीं लोगों ने किसी तरह उसे मधुशाला के अन्दर बंदकर पुलीस एवं वन विभाग को सूचित किया। देर ना करते हुए अस्पताल चौकी प्रभारी हरीशंकर यादव एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और जाल लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग द्वारा नीलगाय को पकड़ लिया गया। वन विभाग के दरोगा पंचबहादुर सिंह ने बताया कि सुबह सन्नाटा होने के कारण यह जानवर बहक कर शहर की ओर आ गया है मेरी टीम द्वारा रेस्क्यू कर नीलगाय को पकड़ लिया गया है और यहां से ले जाकर पास के जंगल में इसे छोड़ दिया जायेगा।