
पिकअप स्कूटी की भिड़ंत में भांजी की मौत से परिवार में कोहराम
नीरज मिश्रा
पिकअप स्कूटी की भिड़ंत में भांजी की मौत से
लखनऊ में मलिहाबाद माल थाना क्षेत्र के ग्राम सालेहनगर निवासिनी सरोज कुमारी उम्र 40 वर्ष मायका काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम हलवापुर में है सरोज कुमारी अपने दो बच्चों संग आशु 8 वर्ष नैना 7 वर्ष के साथ अपने मायके हलुवापुर आई थी जो रविवार को अपने भाई नंदकिशोर उम्र 28 वर्ष के साथ अपने बच्चों को लेकर ससुराल साले नगर स्कूटी यूपी 32 पी एन 6298 से जा रही थी रास्ते में मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम वाजिद नगर चौराहे के पास सामने से तेज रफ्तार पिकअप डाला यूपी 32 पीएन 2973 ने टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार उक्त चारों सड़क पर जा गिरे जिसमें सभी चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस सभी चारों लोगों को नजदीक माल सी एच सी ले गए जहां डॉक्टरों ने नंदकिशोर की भांजी नैना उम्र 7 वर्ष को मृत घोषित कर दिया भाई व बहन और भांजे को अस्पताल में भरती कराने के बाद मृतक नैना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मलीहाबाद पुलिस ने बताया कि पिकअप डाले को कब्जे में ले लिया है परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी जहां परिवार में सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।