➡ABVP के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में होंगे शामिल
➡समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
➡22-24 नवंबर तक हो रहा ABVP का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन
➡गोरखपुर विवि में आयोजित है ABVP का राष्ट्रीय अधिवेशन
➡️ …इस बार महाराष्ट्र चुनाव में बिग बॉस फेम और एक्टर एजाज खान ने भी चुनाव लड़ा था. हालांकि, वर्सोवा सीट से खड़े हुए एजाज को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इंस्टा पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स के बावजूद एजाज को 150 वोट भी नहीं मिले. जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. एजाज ने वीडियो जारी कर ट्रोलर्स को जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘जो लोग जीते हैं उनकी जीत से ज्यादा चर्चा मेरी हार की हुई है. ब्रेकिंग न्यूज बन रही है खबरें बन रही हैं. मुझे फर्क नहीं पड़ता’
➡️…..हरियाणा के यमुनानगर से लूट की घटना सामने आई है. यहां एक्टिवा पर आए दो युवकों ने महिला से पता पूछने के बहाने पहले उसे गुमराह किया. उसके बाद महिला के कानों से बालियां छीनकर फरार हो गए. पूरी वारादत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बदमाशों की जांच में जुटी पुलिस
➡️ …लखनऊ – दुधवा और लखनऊ के बीच हेलीकॉप्टर सर्विस
➡25 नवंबर से हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू कराने की तैयारी
➡यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 5,000 रुपए किराया तय
➡दुधवा, कतर्नियाघाट, पीलीभीत टाइगर रिवर्ज में बढ़ेंगे पर्यटक- ll